Move to Jagran APP

Pet Travel Rules: फ्लाइट और ट्रेन में पालतू जानवरों को ले जाने के क्‍या हैं नियम, यहां जानें रेलवे और एयरलाइन की गाइडलाइन

Travel with Pet in Train or Flight अगर आपके पास भी पालतू जानवर है जिसके साथ आप लॉन्ग ट्रिप करना चाहते हैं पर उन्हें साथ में कैसे ले जाएं? आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे अपने कुत्ते-बिल्ली के साथ ट्रेन और फ्लाइट में ट्रैवल कर सकते हैं। ट्रेन और फ्लाइट में Pet को ले जाने के लिए अलग से गाइडलाइन होती है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 13 May 2024 08:21 AM (IST)
Hero Image
Pet Travel Rules: फ्लाइट और ट्रेन में पालतू जानवरों को ले जाने के क्‍या हैं नियम
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Rules for carrying pets in train: कुत्ता -बिल्ली पालना जितना आसान लहता है उतना आसान नहीं होता है। कई बार हम अपने पालतू जानवर से इतना अटैच हो जाते हैं कि हम उसे अकेला नहीं छोड़ना चाहते।

अगर हमें कहीं आस-पास सफर करना होता है तो हमें उसे अपने साथ गाड़ी में लेकर जाते हैं। लेकिन लॉन्ग ट्रिप में अपने पेट को कैसे ल जाएं ये सवाल अक्सर हमारे मन में होता है।

अगर किसी काम की वजह से हमें लॉन्ग ट्रिप पर जाना होता है तो हम या तो अपने कुत्ते-बिल्ली को घर पर ही खाना-पीना रखकर बांध जाते हैं या फिर दूसरे के घर पर छोड़ देते हैं।

अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप अपने पेट को भी अपने साथ फ्लाइट और ट्रेन में ले जा सकते हैं। एयरलाइन और भारतीय रेलवे में पालतू जानवर को साथ ले जाने के लिए अलग से गाइडलाइंस है। आइए, इसके बारे में जानते हैं। 

यह भी पढ़ें- SSY Vs SIP: सुकन्‍या समृद्धि योजना या एसआईपी, किसमें निवेश होगा फायदे का सौदा

ट्रेन में कैसे ले जाएं अपने Pet

  • आप अपने कुत्ते-बिल्ली को केवल फर्स्ट एसी में 2 बर्थ या 4 बर्थ वाले कूप में ही ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इन बर्थ को बुक करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्टेशन के चीफ रिजर्वेशन अफसर को आवेदन लिखना होता है, जिसमें आप उन्हें अपने पालतू जानवर के बारे में बताएंगे। यह आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में लिख सकते हैं।  
  • ट्रेन में सफर करने से पहले आपको अपने पेट को वैक्सीनिशेन भी करवाना होगा। बिना वैक्सीन के आप अपने डॉग या बिल्ली को नहीं ले जा सकते हैं।
  • बता दें कि ट्रेन में एक यात्री (पीएनआर) पर सिर्फ एक ही पेट को ले जा सकता है। पेट के लिए आपको अलग से टिकट बुक करनी होती है।
  • पालतू जानवर के मालिक को यात्रा से लगभग दो घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होता है ताकि वह समय से पहले स्टेशन ऑफिसर को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे वैक्सीन सर्टिफिकेट, कंफर्म टिकट, फिटनेस सर्टिफिकेट आदि दिखा सकें।  
  • ट्रेन के सफर में आपको अपने डॉग या बिल्ली की सभी जिम्मेदारी खुद उठानी होगी।
  • भारतीय रेलवे पेट पर अलग से चार्ज लेता है। यह चार्ज प्रति किलोग्राम पर लिया जाता है। इसका मतलब है कि आपके पेट के वजन के हिसाब से आपको चार्ज देना होता है। रेलवे द्वारा प्रति किलोग्राम के हिसाब से चार्ज लिया जाता है।

फ्लाइट में कैसे ले जा सकते हैं डॉग या बिल्ली

पालतू जानवर को ले जाने के हर एयरलाइन के अपने नियम होते हैं। हम आपको एयर इंडिया (Air India) द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में बताएंगो।

एयर इंडिया की फ्लाइट में आप अपने पेट को ले जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फ्लाइट के कमांडर से अनुमति लेनी होगी। अगर कमांडर आपको परमिशन नहीं देता है तो आप अपने पेट को नहीं ले जा सकते हैं।

अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट में जा रहे हैं तब भी आपको फ्लाइट कमांडर से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा आप जिस देश में जा रहे हैं वहां से भी पालतू जानवर के लिए परमिशन लेनी होगी।

एयरलाइन के गाइडलाइन के अनुसार आपका पालतू जानवर पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना चाहिए और वह एक कंटेनर में होना चाहिए। पालतू जानवर का वजन 5 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर यह सभी चीज पूरी होती है तब ही आप अपने कुत्ते-बिल्ली को कार्गों में ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- क्‍या NPS Account से भी आंशिक रूप से निकाले जा सकते हैं पैसे, यहां जानें नियम व शर्तें