Rupay Credit Card में हुआ बड़ा बदलाव, अब फ्री में करिए इतने रुपये तक यूपीआई ट्रांजैक्शन, नहीं लगेगी कोई फीस
Rupay Credit Card के जरिए यूजर्स अब यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और इसके लिए उनको कोई शुल्क नहीं देना होगा। आमतौर पर बैंक इसके लिए एक्स्ट्रा फीस वसूल करते हैं। NPCI के इस कदम से रुपे कार्डधारकों को बहुत राहत मिलेगी।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Wed, 05 Oct 2022 06:13 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Rupay Credit Card: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए रुपे क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपये तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। एनपीसीआई (NPCI) ने अपने एक सर्कुलर में इसका एलान किया है। RuPay क्रेडिट कार्ड पिछले चार वर्षों से परिचालन में है। यह सभी प्रमुख बैंकों द्वारा जारी किया जाता है।
चार अक्टूबर को जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एप पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने और यूपीआइ पिन बनाने की प्रक्रिया जैसे सभी प्रकार के लेनदेन में क्रेडिट कार्ड को सक्षम करने के लिए ग्राहक की सहमति जरूरी है। एनपीसीआइ ने यह भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए एप की मौजूदा प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी। इस श्रेणी के लिए निल मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) 2,000 रुपये से कम और उसके बराबर लेनदेन राशि तक लागू होगा।
क्या होंगे बदलाव
एमडीआर एक व्यापारी द्वारा किसी बैंक को अपने ग्राहकों से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने के लिए चुकाई जाने वाली लागत है। जब भी किसी के व्यापारी के स्टोर में भुगतान के लिए कार्ड का उपयोग किया जाता है, यह शुल्क देना होता है। एनपीसीआई ने यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। एनपीसीआई ने सदस्यों से कहा है कि वे इस पर ध्यान दें और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करें।घरेलू पेमेंट गेटवे को मिलेगा बढ़ावा
सर्कुलर के अनुसार, क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता और ऐप इस तरह के लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड के लाइफ साइकिल के प्रत्येक लेनदेन के लिए ग्राहक को सही सूचनाएं भेजेंगे। यह कदम डोमेस्टिक पेमेंट गेटवे को बढ़ावा देगा और लोगों के बीच रुपे कार्ड को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ग्राहकों को ऐड-ऑन कार्ड से जुड़ा एक अलग मोबाइल नंबर रखने की जरूरत होगी।आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही क्रेडिट कार्ड से यूपीआई के भुगतान की अनुमति दी गई थ। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रबीशंकर ने कहा था कि क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने का मूल उद्देश्य ग्राहक को भुगतान के व्यापक विकल्प प्रदान करना है। इससे पहले UPI डेबिट कार्ड के माध्यम से बचत खातों या चालू खातों से जुड़ा हुआ था।ये भी पढ़ें- Credit Card से कैश निकालना आपको पड़ सकता है बहुत महंगा, एटीएम जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
Credit Card लेने जा रहे हैं तो याद रखें ये 10 महत्वपूर्ण बातें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
Credit Card लेने जा रहे हैं तो याद रखें ये 10 महत्वपूर्ण बातें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान