Rupee vs Dollar: लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ रुपया, आज इतने पैसे की हुई गिरावट
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर बंद हुआ। आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली और विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे टूटकर 83.25 रुपये पर बंद हुआ। इंटरबैंक एक्सचेंज पर रुपया 83.19 पर कमजोर होकर खुला और डॉलर के मुकाबले 83.18 और 83.25 के बीच कारोबार किया। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 26 Oct 2023 09:16 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुवार 26 अक्टूबर को डॉलर के सामने रुपया कमजोर होकर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली रही और विदेशों में डॉलर मजबूत हुआ है जिसके कारण आज रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे गिरकर 83.25 पर बंद हुआ।
कितने पर खुला था रुपया?
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर रुपया 83.19 पर कमजोर होकर खुला और डॉलर के मुकाबले 83.18 के शिखर और 83.25 के निम्नतम स्तर के बीच कारोबार किया। आखिरकार आज डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 पर बंद हुआ जो पिछले बंद से 8 पैसे की गिरावट है।
समाचार एजेंसी पीटीआई को आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के मौलिक अनुसंधान विश्लेषक, रिंकल वीरा ने कहा कि
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से संभावित अमेरिकी डॉलर की बिक्री ने घाटे को सीमित कर दिया, जिसमें रुपये के मूल्यह्रास को रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने से रोकने के लिए लगातार हस्तक्षेप का जिक्र था...इस बीच, सत्र के दौरान, इक्विटी से संबंधित बहिर्वाह ने भी रुपये पर विदेशी दबाव बढ़ा दिया।
लगातार तीसरे दिन गिरा रुपया
आज लगातार तीसरा दिन है जब रुपये में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को रुपया 4 पैसे, बुधवार को 1 पैसे और आज 8 पैसे गिरा है। मगंलवार को दशहरा के अवसर पर करेंसी बाजार बंद था।कैसा रहा डॉलर इंडेक्स?
आज डॉलर की ताकत का अनुमान 6 अन्य करेंसी से करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.18 प्रतिशत बढ़कर 106.72 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत गिरकर 89.51 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।