Dollar vs Rupee Price Today: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया में तेजी, 12 पैसे बढ़कर हुआ बंद
Dollar vs Rupee Price Today कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया में तेजी देखने को मिली है। आज रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं वैश्विक बाजार में अमेरिकी डॉलर में गिरावट देर्ज की गई है। आज भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है। भारत में विदेशी निवेशकों ने जुलाई में 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 17 Jul 2023 04:42 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोराबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ-साथ रुपये में भी तेजी देखने को मिली है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 12 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। आज रुपया 82.05 (अनंतिम) पर बंद हुआ है। यूएस डॉलर में कमजोरी की वजह डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजार में किया जा रहा निवेश माना जा रहा है।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार में लगातार विदेशी फंड प्रवाह ने भी रुपये को समर्थन दिया है।
रुपये में कारोबार
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा के अनुसार रुपया डॉलर के मुकाबले 82.14 पर मजबूत खुला। ये पिछले बंद के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त है। आज दिन के दौरान रुपया ने 82.03 का इंट्रा-डे उच्चतम और 82.20 का निचला स्तर छुआ। पिछले हफ्ते के शुक्रवार सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.17 पर बंद हुआ था।सकारात्मक घरेलू बाजारों और नरम डॉलर की वजह से रुपये में मामूली सकारात्मक रुझान दर्ज हुआ। आज भारतीय शेयर बाजार ने नई सर्वकालिक ऊंचाई को छुआ। इससे घरेलू मुद्रा को बढ़ावा मिला।
डॉलर हुआ कमजोर
अमेरिकी मुद्रा में मजबूती दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स में 0.12 प्रतिशत गिरकर 99.79 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, रुपये की चाल में अहम भूमिका निभाने वाला बेंट क्रूड 1.94 प्रतिशत गिरकर 78.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
अनुज चौधरी - बीएनपी पारिबा में अनुसंधान विश्लेषक ने कहा
मुद्रास्फीति में उम्मीद से कहीं अधिक तेजी से गिरावट के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर में एक और बढ़ोतरी की बढ़ती संभावनाओं के कारण अमेरिकी डॉलर 15 महीनों में अपने सबसे निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।