Dollar vs Rupee Open: आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के सामने मजबूत हुआ रुपया, इतने पैसे चढ़कर कर रहा है ट्रेड
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.15 पर कारोबार कर रहा है जिससे शेयर बाजार में भी बढ़त दर्ज की गई है। मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अक्टूबर में उम्मीद से कमजोर अमेरिकी रोजगार वृद्धि के बाद अमेरिकी मुद्रा के ऊंचे स्तर से पीछे हटने के बाद रुपया मजबूत हुआ है।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Mon, 06 Nov 2023 11:05 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। सोमवार 6 नवंबर को डॉलर के सामने रुपया शुरुआती कारोबार में 5 पैसे बढ़कर 83.15 पर ट्रेड कर रहा है जिसके कारण शेयर बाजार में भी आज तेजी देखने को मिल रही है।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक अक्टूबर में अमेरिकी नौकरी में उम्मीद से कम वृद्धि के बाद डॉलर के अपने ऊंचे स्तर से गिरने के बाद रुपये में तेजी आई है।
कितने पर आज खुला रुपया?
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर आज रुपया 83.17 पर खुला और फिर 83.15 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गया जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की बढ़त है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.20 पर बंद हुआ था।पीटीआई को फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के गौरांग सोमैया ने कहा कि
यूरोज़ोन से सेवा पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) संख्या पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और उम्मीद से बेहतर डेटा मुद्रा के लिए लाभ बढ़ा सकता है। हमें उम्मीद है कि USD-INR (स्पॉट) 83.05 और 83.40 की रेंज में कारोबार करेगा।
डॉलर इंडेक्स हुआ मजबूत
डॉलर की ताकत का अनुमान 6 मुद्राओं से लगाने वाला डॉलर इंडेक्स आज शुरुआती कारोबार में 0.03 प्रतिशत चढ़कर 105.05 पर ट्रेड कर रहा है।