Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले कमजोर खुला रुपया, 7 पैसे की हुई गिरावट
Dollar vs Rupee Price Today डॉलर के मुकाबले रुपये पर आज के कारोबार में दबाव नजर आ रहा है। अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया 82.08 पर शुरुआती कारोबार में बना हुआ है। मंगलवार के सत्र में 82.01 पर तेजी बनी हुई है। एफआईआई की ओर से निवेश के कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में कल तेजी देखने को मिली थी। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 05 Jul 2023 11:08 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। इस कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 पर चल रहा है। अमेरिकी मुद्रा की कीमत में इजाफा होने की वजह डॉलर की मांग में बढ़त होना है। हालांकि, विदेशी निवेश आने के कारण भारतीय मुद्रा में गिरावट कम हुई है।
इंटरबैंक फॉरने एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर 82.05 पर खुला था और इसके बाद तुरंत शुरुआती कारोबार में ही 82.08 पर फिसल गया। इस प्रकार डॉलर के मुकाबले रुपये में 82.08 पर खुला। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा 82.01 पर बंद हुई थी।
डॉलर इंडेक्स मजबूत
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 103.12 पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह करेंसी के खिलाफ अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को दर्शाता है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत गिरकर 75.80 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
भारतीय रुपया पिछले कुछ समय से सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इसके पीछे की वजह विदेशी फंड्स का भारतीय शेयर बाजार में लगातार निवेश करना है। आने वाले समय में अमेरिका के पेरोल डाटा का असर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पर पड़ सकता है।