Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rupee vs Dollar: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, इतने पैसे चढ़कर कर रहा है ट्रेड

9 नवंबर को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ। आज रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.25 पर पहुंच गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर रुपया 83.25 पर खुला जो पिछले बंद से 5 पैसे ऊपर है। कल बुधवार को रुपया 83.30 पर बंद हुआ था। जानिए अभी तक कैसा रहा डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल का वायदा। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 09 Nov 2023 11:32 AM (IST)
Hero Image
आज रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.25 पर पहुंच गया।

पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुवार 9 नवंबर को शुरुआती कारोबार में डॉलर के सामने रुपया मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है। आज रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.25 पर पहुंच गया।

किस स्तर पर खुला रुपया?

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर रुपया 83.25 के स्तर पर खुला और अपने पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे चढ़ा। कल बुधवार को रुपया 83.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

पीटीआई को सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पबारी ने कहा कि

घरेलू कारकों से जारी समर्थन के कारण रुपये की मजबूती बरकरार रहने की उम्मीद है, जो प्रमुख त्योहारों के कारण आशाजनक मांग परिदृश्य के कारण मजबूत बना हुआ है। एफपीआई से जारी निकासी के बावजूद, ऋण बाजार में लगातार प्रवाह किसी भी प्रचलित नकारात्मक भावना की भरपाई कर रहा है।

सस्ता हुआ डॉलर इंडेक्स

डॉलर इंडेक्स आज 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 105.52 पर आ गया। तेल की मांग में गिरावट के कारण वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 प्रतिशत बढ़कर 79.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

आज खबर लिखे जाने तक भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद हरे पर ट्रेड कर रहा है। इस समय तक सेंसेक्स 20 अंक की तेजी के साथ 64,999 पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं निफ्टी 7 अंक चढ़कर 19,450 पर ट्रेड कर रहा है। 

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल बाजार से 84.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।