Rupee vs Dollar: रुपये ने गवांई शुरुआती बढ़त, आज डॉलर के मुकाबले इतने पैसे की हुई गिरावट
5 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज रुपये ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी और डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरकर 83.25 रुपये पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 83.21 पर खुला जिसमें इंट्रा डे का निचला स्तर 83.30 और इंट्रा डे का उच्चतम स्तर 83.16 रहा। पढ़िए पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 05 Oct 2023 10:35 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली: 5 अक्टूबर को डॉलर के सामने रुपया मामली गिरावट के साथ बंद हुआ। आज रुपया डॉलर के मुकाबले शुरुआती बढ़त गंवाकर 1 पैसे की गिरावट के साथ 83.25 पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक रुपया एक सीमित दायरे में मजबूत हुआ क्योंकि निवेशकों ने आरबीआई के रेपो रेट के निर्णय से पहले सतर्क थे।
कितने पर खुला था रुपया?
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर रुपया आज 83.21 पर खुला और इंट्रा-डे में 83.30 के निचले स्तर और 83.16 के उच्चतम स्तर को छू गया। इसके बाद आखिरकर रुपया 83.25 पर बंद हुआ, जो कि 83.24 के पिछले बंद स्तर से 1 पैसा कम है।समाचार एजेंसी पीटीआई को एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि
डॉलर में रिकवरी के बाद भारतीय रुपये ने शुरुआती बढ़त खो दी, लेकिन अमेरिकी साप्ताहिक बेरोजगारी डेटा और आरबीआई के दर निर्णय से पहले लगभग स्थिर बंद हुआ।
दिलीप परमार ने आगे कहा कि कच्चे तेल की कम कीमतों, आरबीआई की डॉलर आपूर्ति और घरेलू इक्विटी बाजारों में रिकवरी से रुपये को अच्छा समर्थन मिला है।