दुनिया में मंदी की आहट के बीच S&P Global का भारत पर भरोसा कायम, बरकरार रखा जीडीपी ग्रोथ का अनुमान
SP Global अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विकास दर के अनुमान को 7.3 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। यह अनुमान ऐसे समय पर आया है जब महंगाई के कारण दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी में जाने का खतरा बना हुआ है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 12:34 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एस&पी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत रह सकती है। आने वाले समय में हम इसके नीचे जाने का जोखिम देख रहे हैं। महंगाई को लेकर कहा कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई आरबीआई की ओर से तय की गई उच्चतम दर 6 प्रतिशत से अधिक रह सकती है।
एशिया प्रशांत क्षेत्र का इकोनॉमिक आउटलुक बताते हुए एस&पी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के बाद तेजी से उभर रही है। देश के अंदर से आ रही घरेलू मांग से अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिल रहा है।
विकास दर का अनुमान
एस&पी ने कहा कि हम भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास दर के अनुमान को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7.3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। हालांकि उन्हें कहा कि हम इस विकास दर के नीचे जाने का जोखिम देख रहे हैं।दूसरी रेटिंग एजेंसियों का अनुमान
इससे पहले अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2022-23 के विकास दर अनुमान को 7.8 प्रतिशत घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया था। इंडिया रेटिंग्स & रिसर्च वित्त वर्ष 2022-23 के विकास दर अनुमान को 7 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत, एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 7.5 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया था।आरबीआई का अनुमान
भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर चालू वित्त वर्ष (2022-23) में 7.2 प्रतिशत रह सकती है। पिछले वित्त वर्ष में यह 8.7 प्रतिशत थी।