Same Day Settlement: खरीदने के दिन ही खाते में आएगा शेयर, जानिए क्या है T+0 सेटलमेंट और आपको कितना होगा फायदा
Same Day Share Settlement हाल ही में शेयर बाजार में T+0 सेटलमेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल सेबी चीफ माधबी पुरी बुच ने हाल ही में कहा कि टी+0 सेटलमेंट शुरू करने के लिए एक रोडमैप तैयार हो गया है जिसे मार्च 2024 तक लागू कर दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये T+0 सेटलमेंट है क्या और आपको इससे क्या फायदा होगा।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Mon, 27 Nov 2023 12:18 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Same Day Share Settlement। शेयर बाजार में इन दिनों T+0 सेटलमेंट की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल हाल ही में शेयर बाजार नियामक सेबी (Sebi) की चीफ माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने कहा था कि मार्च 2024 से शेयर के ट्रांजैक्शन वाले दिन ही उसके निपटान के लिए T+0 सेटलमेंट लागू करने का रोडमैप तैयार कर लिया गया है।
इसके अलावा सेबी चीफ ने यह भी कहा कि साल 2025 तक T+0 सेटलमेंट से शेयरों के तत्काल सेटलमेंट की तैयार की जाएगी। सेबी चीफ माधबी पुरी बुच ने कहा,
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की आखिर ये T+0 या T+0 सेटलमेंट है क्या? और एक निवेशक के तौर पर आपको इससे क्या फायदा होगा।बाजार सहभागियों ने हमें बताया है कि हमें टी+0 से शुरुआत करनी होगी और फिर तात्कालिक स्तर पर जाना होगा। टी+0 के लिए, यह मार्च के अंत तक होगा, फिर तात्कालिक एक और वर्ष बाद होगा
ये भी पढ़ें: Portfolio Diversification: अपने निवेश पोर्टफोलियों में विविधता लाना क्यों है जरूरी, क्या होता है इसका फायदा; यहां है पूरी जानकारी
क्या है T+0 सेटलमेंट?
दरअसल शेयर बाजार में शेयर की खरीद-बिक्री के लिए डीमैट खाते का होना अनिवार्य है। जैसे आप किसी को पैसे भेजने के लिए बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं ठीक उसी तरह शेयरों की खरीद-बिक्री के लिए डीमैट खाते का होना अनिवार्य है।
वर्तमान में आप जब शेयर बाजार से किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते हैं तो वो स्टॉक यानी शेयर को आपके डीमैट खाते में क्रेडिट होने के लिए 1 दिन का समय लगता है। इस व्यवस्था को T+1 सेटलमेंट कहा जाता है। अब इसी T+1 सेटलमेंट यानी 1 दिन के लगने वाले समय को कम कर T+0 यानी जिस दिन आपने शेयर खरीदा उसी दिन आपको डीमैट खाते में शेयर आ जाए। इसी को T+0 सेटलमेंट कहा जाता है।ठीक इसी तरह वर्तमान में अगर आप कोई शेयर बेचते हैं तो डीमैट खाते में उस शेयर का पैसे आने के लिए 1 दिन का समय लगता है। T+0 सेटलमेंट की व्यवस्था शुरू होने के बाद शेयर बेचने के दिन ही आपके डीमैट खाते में पैसे आ जाएंगे। आपको अपने पैसे के लिए 1 दिन का इंतजार नहीं करना होगा।