Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

50MP कैमरा वाला सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन हुआ सस्ता, Flipkart पर मिल रही दमदार डील

Samsung S23 FE 5G स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को 36999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग का यह फोन 2023 में लॉन्च किया गया था। सैमसंग के इस फोन में इन-हाउस Exynos 2200 प्रोसेसर और 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Sat, 25 May 2024 10:50 AM (IST)
Hero Image
फ्लिपकार्ट पर सस्ता मिल रहा है Samsung S23 FE 5G

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung S23 FE 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग का यह फोन भारत में अक्तूबर 2023 में लॉन्च हुआ था। इस फोन को 60,000 रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन पर 53 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। फिलहाल यह फोन अब तक की अपनी सबसे कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

यहां हम आपको सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy S23 FE की कीमत और ऑफर

  • Samsung के S23 FE स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट (8GB + 128GB) फिलहाल 36,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB के साथ फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये की कीमत में बिक रहा है।
  • सैमसंग का यह फोन चार कलर ऑप्शन: क्रीम, पर्पल, ग्रेफाइट और मिंट में बिक्री के लिए आता है।
  • फ्लिपकार्ट पर बॉयर्स को इस फोन पर 3,000 रुपये का कॉम्बो ऑफर और एक्सचेंज पर 3,000 रुपेय तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर इस फोन को नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: स्कैमर्स की पहली पसंद बना ऑनलाइन ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट फ्रॉड, हर रोज 7000 से अधिक लोगों को लगा रहे चूना

Samsung Galaxy S23 FE की खूबियां

डिस्प्ले - सैमसंग का Galaxy S23 FE स्मार्टफोन में 6.4-इंच FHD+ Dynamic AMOLED 2X 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्क्रीन Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन फीचर के साथ आती है।

प्रोसेसर - सैमसंग के इस फोन में ओक्ट-कोर Exynos 2200 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को Android 13 के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन के लिए अब Android 14 का अपडेट रिलीज किया जा चुका है।

बैटरी - यह फोन IP68-रेटिंग के साथ आता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी, 25W वायर्ड चार्ज और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा - इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी - सैमसंग के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC और USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Parental Controls: कहीं फोन पर गलत चीज तो नहीं देख रहे बच्चे, ऐसे कर सकते हैं कंट्रोल