क्या बात है! सैमसंग लाया डबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानें खूबियां
नई दिल्ली। कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक वस्तु निर्माता और दुनिया की नंबर वन हैंडसेट निर्माता सैमसंग
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली। कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक वस्तु निर्माता और दुनिया की नंबर वन हैंडसेट निर्माता सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी स्मार्टफोन सीरीज को और आगे बढ़ाते हुए दोहरे स्क्रीन वाला फ्लिप फोन उतारा है। सोने के रंग में मौजूद गैलेक्सी गोल्डन की कीमत 51,900 रुपये होगी। घरेलू बाजार में सैमसंग का यह अब तक का सबसे महंगा हैंडसेट है। फ्लिप फोन बाजार से गायब हो चुके हैं। ऐसे में कंपनी का यह दांव अनूठा माना जा रहा है।
आ गया माइक्रोमैक्स का फुल एचडी स्मार्टफोन 'कैनवस टर्बो' पढ़ें : एप्पल ने दुनिया को दिखाया नया आईपैड गैलेक्सी गोल्डन में 3.7 इंच की दोहरी टचस्क्रीन दी गई है। इसकी मदद से उपभोक्ता बिना फोन खोले भी कॉल कर सकेंगे। इसमें कीपैड भी दिया गया है। इसकी मदद से लोगों को कॉल करने में आसानी होगी। इस फ्लिप फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज का ड्यूअल कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑरपेटिंग सिस्टम मौजूद है। यह 8 मेगापिक्सल के रियर, 1.9 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे एवं 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है।
पढ़ें : जल्दी करें.खुल गया है सस्ते, छूट और तोहफों का बाजार कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि ग्राहकों को आसानी से फोन ऑपरेट करने के मकसद से इसका डिजाइन बनाया गया है। इन फोन में एक 'छुपा हुआ रीसिवर' है जिससे ग्राहक बिना फ्लिप खोले कॉल उठा सकता है। इतना ही नहीं, यह ग्राहकों को शोर शराबे में हाइ क्वालिटी साउंड की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा।