सैमसंग देगी एप्पल को 29 करोड़ डॉलर का हर्जाना
सैन जोस। अमेरिका की एक अदालत ने दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को पेटेंट विवाद के मामले में एप्पल को 2
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
सैन जोस। अमेरिका की एक अदालत ने दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को पेटेंट विवाद के मामले में एप्पल को 29 करोड़ डॉलर का हर्जाना देने को कहा है। अमेरिकी तकनीकी दिग्गज और आइफोन निर्माता एप्पल ने पिछले साल सैमसंग के खिलाफ इस मामले की अदालती जंग जीती थी। कंपनी ने कुल 100 करोड़ डॉलर के हर्जाने की मांग की थी, जिसमें से कंपनी 64 करोड़ डॉलर हर्जाना पहले ही हासिल कर चुकी है। इस तरह सैमसंग को कुल 92.98 करोड़ डॉलर का जुर्माना चुकाना होगा।
पढ़ें: सैमसंग के सामने धाराशायी हुआ एपल अमेरिकी अदालत ने इस साल की शुरुआत में 64 करोड़ डॉलर के हर्जाना का फैसला देते हुए बाकी हर्जाने के लिए दोबारा सुनवाई करने का निर्णय लिया था। दो हफ्ते की सुनवाई के बाद अदालत ने एक बार फिर एप्पल के पक्ष में फैसला दिया। एप्पल और सैमसंग दुनिया के विभिन्न अदालतों में पिछले दो साल से स्मार्टफोन के फीचर्स और डिजाइन को लेकर मुकदमे लड़ रही हैं। एप्पल ने सैमसंग पर अपने पिंच और जूम सहित विभिन्न फीचर्स और डिजाइन की नकल करने के आरोप लगाए थे। अदालत ने पिछले साल इस मामले में एप्पल के पक्ष में फैसला दिया था। शुरुआत में एप्पल ने एक अरब डॉलर के हर्जाने की मांग की थी। सैमसंग के प्रवक्ता लारेन रेस्ट्यूशिया ने कहा कि हम इस फैसले से निराश हैं, खासकर तब जबकि विवादित पेटेंटों में से एक को हाल ही में अमेरिकी पेटेंट एवं ट्रेडमार्क ऑफिस अवैध ठहरा चुका है। एप्पल के प्रवक्ता क्रिस्टीन ह्यूंगेट ने कहा कि यह खुशी की बात है कि अदालत ने सैमसंग को दंडित किया। रकम जीतने से ज्यादा जरूरी नई खोजों की सुरक्षा करना था।