Move to Jagran APP

Saria Price: घर बनना हुआ अब और महंगा, एक हफ्ते में इतने बढ़ गए सरिया के दाम

House Construction घर बनाने में उपयोग होने वाले सरिया के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में सरिया 55200 रुपये प्रति टन के हिसाब से मिल रहा है। पिछले एक हफ्ते में सरिया में दाम मे एक हजार रुपये तक की तेजी आई है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 22 Jan 2023 02:49 PM (IST)
Hero Image
House Construction become expensive Saria Price in India
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Saria Price Today अगर आप 2023 में घर बनाने (House Construction) की योजना बना रहे हैं, तो इस खबर से आपको बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले सबसे अहम चीजों में से एक सरिया की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। लगभग देश के हर भाग में कीमत में बढ़ोतरी देखने मिली है। ये तेजी लगभग एक हफ्ते में आई है।

तेजी से बढ़ रहे हैं दाम

नए साल की शुरुआत से ही इस बात की पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि जनवरी में ही सरिया की कीमतों में उछाल आ सकता है। ऐसा होने से आपके घर बनाने की लागत में इजाफा होगा। शहर दर शहर सरिया के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जो कि 500 रुपये से 1000 रुपये के बीच है।

प्रतिदिन बदलती हैं कीमतें

सरिया की कीमतों में रोज बदलाव आता है। फिलहाल दिल्ली में सरिया 55,200 रुपये प्रति टन के हिसाब से मिल रहा है। 2022 के मुकाबले अभी कीमतें फिलहाल कम है। उस दौरान सरिया करीब 78,800 रुपये प्रति टन तक बिका था।

देश के विभिन्न राज्यों में सरिया की कीमतें

  • रायगढ़ - 51,500 रुपये प्रति टन
  • नागपुर - 52,500 रुपये प्रति टन
  • हैदराबाद- 54,000 रुपये प्रति टन
  • जयपुर - 55,100 रुपये प्रति टन
  • गाजियाबाद- 54,900 रुपये प्रति टन
  • इंदौर - 54,800 रुपये प्रति टन
  • चेन्नई - 54,000 रुपये प्रति टन
  • मुंबई - 57,000 रुपये प्रति टन
  • कानपुर - 57,500 रुपये प्रति टन

ऐसे चेक करें अपने शहर में सरिया का रेट

आप भी आयरनमार्टडॉटकॉम (ayronmart.com) पर जाकर अपने शहर में सरिया के दाम पता कर सकते हैं। सरकार की ओर से सरिया पर 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाता है। यहां बताई गई कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होता है।

(नोट- ये सभी कीमतें 12mm टीएमटी सरिया की है और वास्तविक कीमत में बदलाव आ सकते हैं।)

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में दिखने लगा है आर्थिक मंदी का असर? टेक कंपनियों के बाद मीडिया संस्थानों में शुरू हुआ छंटनी का दौर

Twitter, Microsoft की कतार में शामिल हुआ Google, पेरेंट कंपनी ने किया 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का एलान