हर दिन बचा लीजिए बस 416 रुपये और देखते-ही-देखते बन जाएंगे करोड़पति, सरकार की इस स्कीम में मिलेगा तगड़ा फायदा
हर दिन एक छोटी- सी राशि बचा कर एक बड़े सपने को पूरा किया जा सकता है। रोज की बचत आपको करोड़पति बनने में मदद कर सकती है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ वर्ष इंतजार करना होगा। सरकार की लोकप्रिय स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आप हर महीने 12500 रुपये जमा कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं। अगर हां, तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती है।
हम यह नहीं कह रहे हैं कि आप कुछ ही दिनों या महीनों में करोड़पति बनेंगे। आपको करोड़पति बनने के लिए अपने कुछ वर्ष देने जरूरी होंगे।दरअसल, आप सरकार की लोकप्रिय पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए कुछ वर्षों तक आपको हर दिन मात्र 416 रुपये बचाने होंगे।
पीपीएफ में कैसे मिलेगा तगड़ा फायदा
अगर आप हर दिन 416 रुपये बचाते हैं तो एक महीने में 12,500 रुपये और एक वर्ष में 1,50,000 रुपये बचा लेंगे। इस पैसे को आपको पीपीएफ में निवेश करना है।
यह निवेश 15 वर्षों के लिए करते हैं तो 22,50,000 रुपये निवेश करने पर 18,18,209 रुपये ब्याज का बना सकेंगे। इसके बाद आपका पैसा 15 वर्ष बाद 40,68,209 रुपये हो जाएगा।
(इमेज- groww.in)हालांकि, करोड़पति बनना चाहते हैं तो इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड दो बार बढ़ाना होगा। इस तरह स्कीम में कुल 25 वर्षों के लिए निवेश करना होगा।25 वर्षों में आपके निवेश का पैसा 37,50,000 रुपये होगा। वहीं, ब्याज के रूप में 65,58,015 रुपये आपकी जेब में होगा। मैच्योरिटी पर यह राशि कुल 1,03,08,015 रुपये हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः हर महीने 500 रुपये का निवेश और लखपति बन जाएगा आपका बच्चा, इस स्कीम में मिलता है तगड़ा फायदा