Move to Jagran APP

SBI ग्राहक हैं तो खाते का बैलेंस जानने के लिए बैंक क्यों जाना? घर बैठे ऐसे पा सकते हैं यह जानकारी

SBI की मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी अकाउंट में जमा राशि का पता लगा सकते हैं।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Sun, 24 May 2020 02:25 PM (IST)
Hero Image
SBI ग्राहक हैं तो खाते का बैलेंस जानने के लिए बैंक क्यों जाना? घर बैठे ऐसे पा सकते हैं यह जानकारी
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है। हालांकि, बैंक खुले हैं और कामकाज हो रहे हैं लेकिन आज के जमाने में आप तकनीक की मदद से बैंकिंग से जुड़े कई काम घर बैठे कर सकते हैं। इनमें से एक काम है, खाते में जमा बैलेंस का पता लगाना। अगर आप SBI ग्राहक हैं तो इन तरीके से अपने अकाउंट का बैलेंस पता लगा सकते हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अक्सर नए तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराते रहता है। ऐसे में आप मैसेज, SBI Yono App, इंटरनेट बैंकिंग और SBI Quick जैसी सुविधाओं के जरिए अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं। 

(यह भी पढ़ेंः PM Kisan रजिस्टर में ऐसे दुरुस्त कराएं अपने नाम, 2000 रुपये की किस्त मिलने में नहीं आएगी दिक्कत)

1. Missed Call के जरिए

अगर आप अपने SBI खाते में जमा राशि पता लगाना चाहते हैं तो 09223766666 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। मिस्ड कॉल देने के कुछ मिनटों के भीतर बैंक मैसेज के जरिए आपके अकाउंट में जमा राशि की जानकारी आपको देता है। यहां याद रखने वाली बात यह है कि आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। 

2. SMS के जरिए

आप अगर SMS के जरिए अकाउंट बैलेंस जानना चाह रहे हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होगा। इसके लिए आप अपने Write Message Box में जाएं और 'BAL' लिखकर 09223766666 पर भेज दें। आपको बैंक की ओर से मैसेज आ जाएगा, जिसमें आपके अकाउंट में जमा राशि की जानकारी होगी। 

3. SBI Net Banking के माध्यम से

अगर आप नेटबैंकिंग यूज करते हैं तो SBI के नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाते हुए भी अपना बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको Check Account Summary में जाना होगा।  

4. SBI Mobile Banking का ले सकते हैं सहारा

आप SBI की मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी अकाउंट में जमा राशि का पता लगा सकते हैं।

(यह भी पढ़ेंः Lockdown में भी झटपट बनवा सकते हैं PAN Card, बस करना होगा ये काम)

5. SBI Yono App से भी मालूम चल जाएगा बैलेंस

इसके लिए आपको SBI के Yono App पर लॉग-इन करना होगा। यहां आप अकाउंट को सेलेक्ट करके अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं।