Move to Jagran APP

SBI के ग्राहक तत्काल हो जाएं सावधान, बैंक ने जारी किया अलर्ट, जानिए क्या है वजह

SBI ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इंटरनेट बैंकिंग एटीएम मोबाइल बैंकिंग और भीम एसबीआई पे सेवाओं का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें। अगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तो आप तुरंत ये काम कर लें।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 25 Oct 2022 11:24 AM (IST)
Hero Image
SBI Suggests Customers to Report Unauthorized Transactions immediately
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्राहकों को अनधिकृत लेनदेन की रिपोर्ट तुरंत करनी चाहिए। इसमें देरी से बहुत नुकसान हो सकता है। देश में हाल के दिनों में अपराध और डिजिटल धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। फिशिंग और रैंसमवेयर हमलों से लेकर आइडेंटिटी की चोरी तक ऐसे कई तरीके हैं जिनसे साइबर अपराधी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को अपना शिकार बना सकते हैं।

एसबीआई (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को एलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इस तरह के साइबर खतरों से खुद को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है, खासकर डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करते समय। देश के सबसे बड़े ऋणदाता बैंक ने इस बात पर जोर दिया कि ग्राहकों को तुरंत अनधिकृत लेनदेन की रिपोर्ट करनी चाहिए, ताकि समय रहते उनका समाधान निकला जा सके।

क्या कहा एसबीआई ने

एसबीआई ने हाल ही में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यदि आपके खाते में कोई अनधिकृत लेनदेन हुआ तो तो तुरंत टोल-फ्री नंबर 18001-2-3-4 पर काल करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। आपो बता दें कि पिछले महीने, एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने जोर देकर कहा कि ग्राहक, बैंक को किसी भी अनधिकृत लेनदेन की रिपोर्ट जल्द से जल्द करें। बैंक ने कहा कि एसबीआई खाते से जुड़े किसी भी वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में, ग्राहक को जल्द से जल्द बैंक को सूचित करना चाहिए। क्योंकि बैंक को सूचित करने में जितना अधिक समय लगेगा, ग्राहक को नुकसान का जोखिम उतना ही अधिक होगा।

साइबर फ्रॉड से सावधान रहें ग्राहक

एसबीआई ने ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा हैं कि ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए कस्टमर सर्विस को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। एसबीआई के मुताबिक, टोल फ्री नंबर डायल करने के अलावा ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और भीम एसबीआई पे सेवाओं से जुड़ी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

कॉल करने के बाद तत्काल होगी कार्रवाई

जैसे ही बैंक को अनधिकृत लेनदेन की शिकायत प्राप्त हो जाती है, वो धोखाधड़ी लेनदेन को रोकने के लिए तत्काल और पर्याप्त कदम उठाएगा। जिस चैनल से अनधिकृत लेनदेन होता है, उसे ग्राहक की शिकायत प्राप्त होने के बाद तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। शिकायत मिलने के बाद एसबीआई, ग्राहक को पंजीकृत शिकायत संख्या और अन्य डिटेल बताते हुए एक एसएमएस या ईमेल भी भेजता है। ग्राहक से प्राप्त शिकायत का 90 दिनों के भीतर समाधान किया जाता है।

ये भी पढ़ें-

PM Kisan 12th Installment: अब तक खाते में नहीं आया पैसा तो तुरंत कर लें ये काम, चूक गए तो हो जाएगा नुकसान

Gold या Real Estate के अलावा भी हैं कई विकल्प, अपनाएं गारंटीड रिटर्न प्लान और बनाएं अपनी दिवाली 'हैपी'