तिमाही नतीजों के बाद धड़ाम हुए SBI के शेयर, स्टॉक में 2 फीसद से अधिक की गिरावट; 11 हजार करोड़ का नुकसान
आज दो बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद एसबीआई और आईटीसी के शेयर टूट गए। एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 11 हजार करोड़ की कमी आई है। BSE पर SBI का स्टॉक 2.11 प्रतिशत गिरकर 574.15 रुपये पर बंद हुआ।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 18 May 2023 08:21 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBI Share Price: निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच तिमाही लाभ में 83 प्रतिशत की तेजी दर्ज करने बाद भी एसबीआई के शेयरों में बृहस्पतिवार को दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बीएसई पर स्टॉक 2.11 प्रतिशत गिरकर 574.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 2.57 प्रतिशत गिरकर 571.40 रुपये पर आ गया था।
30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में ये फर्म सबसे बड़ी फिसड्डी थी। एनएसई पर एसबीआई के शेयर 1.69 प्रतिशत गिरकर 576.35 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11,021.89 करोड़ रुपये घटकर 5,12,406.59 करोड़ रुपये रह गया।
धड़ाम हुए एसबीआई के शेयर
वॉल्यूम के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 17.83 लाख शेयरों का और एनएसई पर 4.56 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। आपको बता दें कि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 128.90 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 61,431.74 पर बंद हुआ। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने उच्च ब्याज आय और कम प्रावधान पर वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 83 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 16,694.51 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है।