Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तिमाही नतीजों के बाद धड़ाम हुए SBI के शेयर, स्टॉक में 2 फीसद से अधिक की गिरावट; 11 हजार करोड़ का नुकसान

आज दो बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद एसबीआई और आईटीसी के शेयर टूट गए। एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 11 हजार करोड़ की कमी आई है। BSE पर SBI का स्टॉक 2.11 प्रतिशत गिरकर 574.15 रुपये पर बंद हुआ।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 18 May 2023 08:21 PM (IST)
Hero Image
SBI and ITC shares fall 2 pc after quarter 4 Results

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBI Share Price: निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच तिमाही लाभ में 83 प्रतिशत की तेजी दर्ज करने बाद भी एसबीआई के शेयरों में बृहस्पतिवार को दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बीएसई पर स्टॉक 2.11 प्रतिशत गिरकर 574.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 2.57 प्रतिशत गिरकर 571.40 रुपये पर आ गया था।

30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में ये फर्म सबसे बड़ी फिसड्डी थी। एनएसई पर एसबीआई के शेयर 1.69 प्रतिशत गिरकर 576.35 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11,021.89 करोड़ रुपये घटकर 5,12,406.59 करोड़ रुपये रह गया।

धड़ाम हुए एसबीआई के शेयर

वॉल्यूम के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 17.83 लाख शेयरों का और एनएसई पर 4.56 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। आपको बता दें कि 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 128.90 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 61,431.74 पर बंद हुआ। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने उच्च ब्याज आय और कम प्रावधान पर वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 83 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 16,694.51 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है।

कैसे रहे एसबीआई के नतीजे

वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का स्टैंडअलोन आधार पर शुद्ध लाभ 9,113.53 करोड़ रुपये रहा।एसबीआई ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 31 प्रतिशत बढ़कर 92,951 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए, एसबीआई का शुद्ध लाभ 59 प्रतिशत बढ़कर 50,232.45 करोड़ रुपये हो गया।

ITC के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट

ITC Share Price: आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में बृहस्पतिवार को दो प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि कंपनी ने मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 22.66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बीएसई पर स्टॉक 1.87 प्रतिशत गिरकर 419.65 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 2.23 प्रतिशत गिरकर 418.10 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 418.85 रुपये पर बंद हुआ।

बेहतर नतीजों के बावजूद लुढ़के शेयर

ITC लिमिटेड ने गुरुवार को मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 22.66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,225.02 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जिसके कारण ऑपरेटिंग सेगमेंट में मजबूत वृद्धि हुई। आईटीसी लिमिटेड ने एक फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले 4,259.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। चौथी तिमाही में इसका राजस्व 7 प्रतिशत बढ़कर 18,799.18 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 17,754.02 करोड़ रुपये था।