SBI Card ने Reliance Retail के साथ मिलकर लॉन्च किया Reliance SBI Card, ग्राहकों मिलेंगे एक से बढ़कर एक ऑफर
SBI Card ने मंगलवार को Reliance Retail के साथ मिलकर Reliance SBI Card लॉन्च किया है। ये कार्ड दो वेरिएंट में आता है इसमें रिलायंस एसबीआई कार्ड और रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम शामिल है। रिलायंस रिटेल के बड़े ईको-सिस्टम में लेनदेन करते समय रिलायंस एसबीआई कार्ड को विशेष लाभ और पुरस्कार दिए जाएंगे। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 31 Oct 2023 09:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। SBI Card ने मंगलवार को Reliance Retail के साथ मिलकर Reliance SBI Card लॉन्च किया है। इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से विभिन्न रिलायंस रिटेल आउटलेट्स पर खरीदारी करते समय ग्राहक आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। आइए, इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जान लेते हैं।
Reliance SBI Card में क्या खास
ये कार्ड दो वेरिएंट में आता है, इसमें रिलायंस एसबीआई कार्ड और रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम शामिल है। रिलायंस रिटेल के व्यापक और विविध पारिस्थितिकी तंत्र में लेनदेन करते समय रिलायंस एसबीआई कार्ड को विशेष लाभ और पुरस्कार दिए जाएंगे।इसमें फैशन और लाइफस्टाइल से लेकर किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फार्मा, फर्नीचर से लेकर आभूषण और भी बहुत कुछ शामिल है। बेनीफिट्स और रिवार्ड्स के अलावा, कार्ड उपयोगकर्ता निरंतर आधार पर एसबीआई कार्ड द्वारा शुरू किए गए कस्टाइज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय वित्तीय बाजार में बड़ी उथल-पुथल की संभावना नहीं, RBI Governor बोले- चौंका देंगे दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ें