Move to Jagran APP

SBI Card ने Reliance Retail के साथ मिलकर लॉन्च किया Reliance SBI Card, ग्राहकों मिलेंगे एक से बढ़कर एक ऑफर

SBI Card ने मंगलवार को Reliance Retail के साथ मिलकर Reliance SBI Card लॉन्च किया है। ये कार्ड दो वेरिएंट में आता है इसमें रिलायंस एसबीआई कार्ड और रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम शामिल है। रिलायंस रिटेल के बड़े ईको-सिस्टम में लेनदेन करते समय रिलायंस एसबीआई कार्ड को विशेष लाभ और पुरस्कार दिए जाएंगे। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 31 Oct 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
नया Reliance SBI Card लॉन्च किया गया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। SBI Card ने मंगलवार को Reliance Retail के साथ मिलकर Reliance SBI Card लॉन्च किया है। इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से विभिन्न रिलायंस रिटेल आउटलेट्स पर खरीदारी करते समय ग्राहक आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। आइए, इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जान लेते हैं।

Reliance SBI Card में क्या खास

ये कार्ड दो वेरिएंट में आता है, इसमें रिलायंस एसबीआई कार्ड और रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम शामिल है। रिलायंस रिटेल के व्यापक और विविध पारिस्थितिकी तंत्र में लेनदेन करते समय रिलायंस एसबीआई कार्ड को विशेष लाभ और पुरस्कार दिए जाएंगे।

इसमें फैशन और लाइफस्टाइल से लेकर किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फार्मा, फर्नीचर से लेकर आभूषण और भी बहुत कुछ शामिल है। बेनीफिट्स और रिवार्ड्स के अलावा, कार्ड उपयोगकर्ता निरंतर आधार पर एसबीआई कार्ड द्वारा शुरू किए गए कस्टाइज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय वित्तीय बाजार में बड़ी उथल-पुथल की संभावना नहीं, RBI Governor बोले- चौंका देंगे दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ें

Reliance Retail Limited ने क्या कहा?

एसबीआई कार्ड के साथ हमारा सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड इस प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम है। हम कार्ड उद्योग में अग्रणी एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, ताकि रिलायंस एसबीआई कार्ड को व्यापक लाभ, विशेष छूट के साथ पेश किया जा सके।

हमारे साथ ऑनलाइन और हमारे सभी स्टोर्स पर खरीदारी के लिए रिवार्ड उपलब्ध हैं। उन्होने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम एसबीआई कार्ड के साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और अपने ग्राहकों को खुशियां प्रदान करेंगे।

SBI Card ने दी ये जानकारी

SBI Card के एमडी और सीईओ अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि रिलायंस एसबीआई कार्ड को एक समग्र उत्पाद के रूप में विकसित किया गया है, जो प्रमुख उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए प्रासंगिक है। ये हमारे मजबूत को-ब्रांड पोर्टफोलियो के लिए एक शक्तिशाली अतिरिक्त है और हम उम्मीद करते हैं कि यह यूनिवर्सल यूज के अवसरों को देखते हुए एक पॉपुलर क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।

यह भी पढ़ें- वार्षिक लक्ष्य का 39.3 प्रतिशत रहा पहले छह महीनों में राजकोषीय घाटा, CGA ने जारी किए आंकड़े