SBI ने Q1 में कमाया 178 प्रतिशत का नेट प्रॉफिट, 24 फीसदी से ज्यादा बढ़ा NII, NPA में भी आई कमी
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की। नतीजों के मुताबिक एसबीआई ने इस साल की पहली तिमाही में 178 प्रतिशत नेट प्रॉफिट कमाया है। बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़कर 16884 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा बैंक ने बताया कि एसबीआई के एनपीए में भी कमी आई है। पढ़िए पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 04 Aug 2023 03:06 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज वित्त वर्ष 24 के अपने पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजों के मुताबिक एसबीआई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 178 प्रतिशत प्रॉफिट हुआ है।
जून तिमाही में एसबीआई का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 178 प्रतिशत बढ़कर 16,884 करोड़ रुपये रहा हुआ। जो 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,068 करोड़ रुपये था। एसबीआई ने बताया कि बैड लोन में कमी और ब्याज आय में सुधार से एसबीआई का प्रॉफिट बढ़ा है।
24 फीसदी से ज्यादा बढ़ा NII
नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) सालाना 24.7 प्रतिशत बढ़कर 38,904 करोड़ रुपये हो गई। नियामक फाइलिंग के अनुसार, 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,08,039 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,989 करोड़ रुपये थी।तिमाही के दौरान बैंक ने 95,975 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 72,676 करोड़ रुपये थी।
एनपीए में आई कमी
बैंक की ग्रौस नॉन- परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) जून के अंत में गिरकर 2.76 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 3.91 प्रतिशत थी। जून 2023 में नेट एनपीए भी कम होकर 0.71 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1 प्रतिशत था।