SBI दे रहा है ये धमाकेदार ऑफर, होम लोन पर बचा सकते हैं हजारों रुपये, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त
SBI Festive offer एसबीआई रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर ढेर सारे ऑफर्स दे रहा है। इसमें होम लोन की ब्याज दर में छूट भी शामिल है। अगर आप चाहते हैं कि आपको भी ये छूट मिले तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 06:53 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBI Festive offer: आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंक धड़ाधड़ ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं। ऐसे में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए रियायती दरों पर लोन देने का फैसला किया है। 31 जनवरी, 2023 तक एसबीआई होम लोन पर 15 बेसिस पॉइंट से 25 बेसिस पॉइंट की रियायत दे रहा है।
एसबीआई होम लोन (SBI Home Loan) पर ब्याज की सामान्य दरें 8.55% से 9.05% तक हैं। बैंक के फेस्टिव कैंपेन ऑफर के तहत रियायत के बाद एसबीआई होमलोन की दरें 8.40% से 9.05% तक सस्ती हो गई हैं। इस त्योहारी सीजन में भारत का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 4 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक अपने होम लोन पर 15 आधार अंकों से 30 आधार अंकों की रियायत दे रहा है।
एसबीआई के रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस है। हालांकि सबसे कम ब्याज दर और सस्ती ईएमआई का लाभ आपके सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगा।
मिलेगी छूट, लेकिन ये है शर्त
फेस्टिव कैंपेन के तहत फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी, विशेषाधिकार/शौर्य, आपन घर आदि सहित नियमित होम लोन के लिए बैंक 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर वाले कर्जदारों को 8.40 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। ये 8.55 फीसद की सामान्य दर की तुलना में 15 आधार अंक कम है।
750-799 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को 8.65 प्रतिशत की सामान्य दर की तुलना में 25 आधार अंकों की रियायत दी जाती है। इनके लिए ब्याज की दर से 8.40 फीसद होगी। इसके अतिरिक्त 700-749 के सिबिल स्कोर पर 20 आधार अंकों की छूट की होगी और ब्याज की दर 8.75 फीसद की सामान्य दर के मुकाबले 8.55 प्रतिशत हो जाती है।
सिबिल स्कोर के आधार पर तय होगा ब्याज
1 से 699 से कम क्रेडिट स्कोर वालों के लिए होम लोन पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं है। 650-600 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले लेनदारों के लिए होम लोन पर ब्याज दर 8.85 फीसद है। आपको बता दें कि इस त्योहारी सीजन के लिए एसबीआई ने अपने फ्लोर रेट को 8.55% के ईबीआर की तुलना में 15 आधार अंक घटाकर 8.40% कर दिया है।
Post Office Saving Schemes: एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8 "
इन लोगों को मिलेगी विशेष छूट
एसबीआई ने कहा कि रियायती दरों में महिला उधारकर्ताओं के लिए आधार अंकों की रियायत दी जाएगी। विशेषाधिकार, शौर्य और आपन घर के लिए सैलरीड कस्टमर्स को 5 आधार अंक की रियायत दी जाएगी। 8.40 से 9.05 फीसद तक की नई होम लोन दरें केवल 4 अक्टूबर, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक त्योहारी सीजन के लिए लागू हैं। ऑफर खत्म होने के बाद अगली बढ़ोतरी तक सामान्य होम लोन की दरें 8.55 से 9.05 प्रतिशत होंगी।एसबीआई टॉप-अप होम लोन दरें
टॉप-अप लोन के तहत इस त्योहारी सीजन के लिए एसबीआई 700 से अधिक या 800 के बराबर क्रेडिट स्कोर पर 15 आधार अंकों की रियायत दे रहा है। 800 से अधिक या उसके बराबर क्रेडिट स्कोर के लिए ब्याज दर 8.95 फीसद की तुलना में 8.80 प्रतिशत होगी। जबकि 750 से 799 के बीच क्रेडिट स्कोर पर दर 9.05 की जगह 8.90 फीसद है।700-749 से क्रेडिट स्कोर पर ब्याज की दर 9.15 प्रतिशत की सामान्य दर की तुलना में 9 फीसद होगी। 1 से 699 से कम के क्रेडिट स्कोर पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 650-699 के स्कोर पर इंटरेस्ट रेट 9.25 फीसद होगा, जबकि 550-649 से स्कोर पर 9.55 की दर से ब्याज लगाया जाएगा।प्रोसेसिंग फीस माफ
फेस्टिव कैंपेन के दौरान नियमित और टॉप-अप होम लोन पर एसबीआई कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं ले रहा है। लेकिन प्रॉपर्टी के बदले होम लोन के लिए एसबीआई 10,000 रुपये प्लस जीएसटी का फ्लैट प्रोसेसिंग शुल्क लगाया है।ये भी पढ़ें-Interest Rate Hike: इस सरकारी बैंक के ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ, MCLR में किया 0.20 प्रतिशत का इजाफाPost Office Saving Schemes: एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8 "