Move to Jagran APP

Digital Rupee: SBI समेत इन 6 बैंकों में कर सकते हैं डिजिटल रुपी से UPI का भुगतान, जानें क्या है प्रोसेस

Digital Rupee देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को ई-रुपये के जरिये यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इस सुविधा में बड़े आसानी से यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। अब देश के कई और बैंकों ने यह सुविधा शुरू की है। बैंक डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा रही है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 07 Sep 2023 10:04 AM (IST)
Hero Image
SBI समेत इन 6 बैंकों में कर सकते हैं डिजिटल रुपी
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। E-Rupee: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को ई-रुपी की सुविधा शुरू की। अब ई-रुपी के जरिये यूपीआई (UPI) पेमेंट हो सकती है। इस सुविधा को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) कहा जाता है। एसबीआई ने ग्राहकों को मदद देने के लिए ईरुपी बाय एसबीआई एप्लिकेशन (E-Rupee By SBI app) की शुरुआत किया गया है। इस ऐप के जरिये ग्राहक अब बड़ी आसानी से यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक ने पिछले साल दिसंबर 2022 में खुदरा डिजिटल ई-रूपी की शुरुआत की थी। बैंक मानता है कि ई-रुपी की सुविधा के जरिये डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया है। बैंक का लक्ष्य है कि वह भारत में डिजिटल क्रांति लेकर आए हैं।

इन बैंकों में भी हो सकता है ई-रुपी के जरिये यूपीआई

अब एसबीआई के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) , एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), यस बैंक (Yes Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) जैसे कई बैंक में डिजिटल रुपये के जरिये यूपीआई का भुगतान कर सकते हैं। ऐसे में कई लोगों का सवाल होता है कि वह डिजिटल रुपये के जरिये यूपीआई पेमेंट कैसे करें?

ई-रुपये के जरिये यूपीआई पेमेंट कैसे करें?

ग्राहक अपने ई-वॉलेट में ई-रुपी को डालते हैं उसके बाद उस ई-रुपी के जरिये यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में ग्राहक को कैश रखने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में जो व्यापारी हैं वो सीबीडीसी और यूपीआई दोनों में भुगतान कर सकते हैं।

इसके अलावा कई बैंकों ने ग्राहकों को डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से पैसे निकालने की भी सुविधा दी है। इसमें ग्राहक यूपीआई के जरिये बड़ी आसानी से ही एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

एसबीआई के बारे में

एसबीआई देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है। यह बैंक सबसे बड़ा ऋणदाता भी है। चालू वित्त वर्ष 2023 तक बैंक का जमा राशि 45.31 लाख करोड़ रुपये था।