SBI Share Price: एसबीआई के शेयरों से छप्पर फाड़कर बरसा रुपया, निवेशकों को बंपर मुनाफा
SBI Share Price सोमवार का दिन एसबीआई के लिए बहुत शुभ रहा। मजबूत तिमाही रिजल्ट से उत्साहित निवेशकों ने एसबीआई के शेयरों की जमकर खरीदारी की। भारी लिवाली के चलते एसबीआई के शेयर खूब उछले। बीएसई पर एसबीआई 3.44 प्रतिशत बढ़कर 614.20 रुपये पर बंद हुआ।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 08:46 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBI Share Price: भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सोमवार को 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में 13,265 करोड़ रुपये का सबसे अधिक तिमाही लाभ दर्ज किया। इसके बाद निवेशकों में एसबीआई को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
बीएसई पर एसबीआई का स्टॉक 3.44 प्रतिशत बढ़कर 614.20 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर यह 3.34 फीसदी की तेजी के साथ 613.80 रुपये पर बंद हुआ। वॉल्यूम के लिहाज से दिन के दौरान बीएसई पर 16.79 लाख शेयरों और एनएसई पर 4.42 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।
'आसमान' पर एसबीआई के शेयर
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 18,250.83 करोड़ रुपये बढ़कर 5,48,149.65 करोड़ रुपये हो गया। उधर सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 234.79 अंक या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 61,185.15 पर पहुंच गया। मजबूत लोन, ब्याज से होने वाली उच्च आय से उत्साहित निवेशकों ने एसबीआई में जन्मकर पैसा लगाया।
मजबूत हुई बैंक की बैलेंस शीट
शनिवार को एसबीआई ने वित्त वर्ष 23 की सितंबर तिमाही के लिए सालाना आधार पर 74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,265 करोड़ रुपये का उच्चतम तिमाही लाभ अर्जित किया। देश के सबसे बड़े कर्जदाता ने एक साल पहले इसी तिमाही में 7,627 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़ेऋणदाता की कुल आय बढ़कर 88,734 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 77,689.09 करोड़ रुपये थी।समेकित आधार पर एसबीआई समूह ने 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपनी बैलेंस शीट में 14,752 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 8,890 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में एसबीआई समूह की कुल आय बढ़कर 1,14,782 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,01,143.26 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें-Income Tax: करदाताओं के लिए जरूरी अपडेट, अब तुरंत पकड़ा जाएगा ये फर्जीवाड़ा, करना होगा बस इतना कामBank of Baroda की Special FD Scheme में मिल रहा जबरदस्त रिटर्न, साथ में मिल रही ये विशेष सुविधा