Move to Jagran APP

SBI ने दी ग्राहकों को सौगात, अब केवल आधार के जरिए करा सकेंगे सरकारी योजनाओं में पंजीकरण; जानिए पूरी प्रक्रिया

SBI की ओर से ग्राहकों के लिए नई सेवा शुरू की गई है। इसके जरिए आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी स्कीम्स में आधार के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं। ये सुविधा बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स (CSPs) पर उपलब्ध होगी। CSP पर बेसिक बैंक सुविधाएं मिलती हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 26 Aug 2023 08:57 AM (IST)
Hero Image
ये सुविधा बैंक के कस्टमर सर्विस प्वॉइंट्स पर मिलेगी।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India-SBI) की ओर से ग्राहकों के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स में केवल आधार के जरिए पंजीकरण की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के शुरू होने के देश में बड़ी संख्या में लोग एसबीआई के सीएसपी पर जाकर आधार जरिए सरकारी सुविधाओं में पंजीकरण करा पाएंगे।

CSPs पर उपलब्ध होगी ये सेवा

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस नए फीचर को शुरू करते हुए कहा कि ये सुविधा बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स पर उपलब्ध होगी। सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स में प्रोसेस को आसान बनाना है।

कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का फायदा?

इस सुविधा के जरिए आप सरकारी योजनाओं में आधार के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को बैंक के सीएसपी प्वाइंट्स पर जाना होगा। फिर आसानी से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी स्कीम्स में केवल आधार से पंजीकरण करा सकते हैं।

बैंक की ओर से बयान में कहा गया कि ग्राहकों को अब इस तरह की सोशल स्कीम्स में पंजीकरण के लिए पासबुक ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

समाज को सशक्त बनाना उद्देश्य

खारा ने आगे कहा कि इस नए फीचर को लाने का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सशक्त बनना है और फाइनेंसियल सिक्योरिटी के अवरोधों को हटाना है। इससे हम आशा करते हैं कि सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलेगा।

क्या होते हैं CSP?

CSP का पूरा नाम कस्टमर सर्विस प्वाइंट है। सीएसपी बैंक का आधिकारिक प्रतिनिधि होता है। ये बेसिक बैंकिंग सेवाएं जैसे अकाउंट ओपनिंग, नकद जमा और निकासी, बैलेंस पता करना और फंड ट्रांसफर जैसी सुविधाएं देता है।