Move to Jagran APP

SBI Share Price: रॉकेट बना एसबीआई का शेयर, पहली बार 900 रुपये के पार पहुंचा स्टॉक, M-Cap भी 8 लाख करोड़ के पार

SBI Share Price आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में शानदार तेजी आई है। बाजार में आई तेजी की वजह से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में तेजी आई। आज एसबीआई के शेयर 900 रुपये के पार कारोबार कर रहे हैं। वहीं एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 03 Jun 2024 02:20 PM (IST)
Hero Image
SBI Share Price: रॉकेट बना एसबीआई का शेयर
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। SBI Share Price Today: आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में शानदार तेजी आई है। बाजार में आई तेजी की वजह से देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में तेजी आई। आज एसबीआई के शेयर 900 रुपये के पार कारोबार कर रहे हैं। शेयर में आई तेजी के बाद एसबीआई के एम-कैप में शानदार बढ़त हुई है।

3 जून 2024 को एसबीआई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इस साल 7 मार्च 2024 को एसबीआई का एम-कैप 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था।

एसबीआई के शेयर की परफॉर्मेंस

आज सुबह 9.15 बजे एसबीआई के शेयर 867.05 रुपये प्रति शेयर पर खुले थे। इसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिली। वहीं, दोपहर 2.20 बजे एसबीआई के शेयर 74.65 अंक या 8.99 फीसदी की तेजी के साथ 905.00 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

अगर बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस साल में अब तक एसबीआई के शेयर ने 40 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में बैंक के शेयर ने 52.18 फीसदी और 1 साल में 54.12 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एसबीआई किस पायदान पर

बैंक के वैल्यू के हिसाब से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुनिया का तीसरा बड़ा बैंक है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश का सबसे बड़ा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) आता है।