एसबीआई कैपिटल मार्केट की पूरी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा SBI, निवेशकों की रहेगी शेयर पर नजर
SBI to acquire 20 Percent stake in SBI Pension Funds Know latest Update of bank share आज देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (State Bank of India) के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। बैंक एसबीआई कैपिटल मार्केट की पूरी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। वहीं खबर लिखे जाने तक एसबीआई के शेयर में 5 रुपये की बढ़त देखी गई है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 28 Jun 2023 12:33 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एसबीआई कैपिटल मार्केट की एसबीआई पेंशन फंड्स (SBI Pension Funds) में करीब 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वहीं आज देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (State Bank of India) एसबीआई कैपिटल मार्केट की पूरी हिस्सेदारी को खरीदने जा रहा है।
बीते मंगलवार को ही एसबीआई ने एक्सचेंज फाइलिंग में अपने हिस्सेदारी को बढ़ाने की जानकारी दी है। बता दें, वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के पास एसबीआई पेंशन फंड्स की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा, बैंक की एसबीआईसीएपीएस और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट में 20-20 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
SBI की केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने दे दी मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसबीआई द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक की केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति (Executive Committee of the Central Board) ने एसबीआई के इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है।
हालांकि, एसबीआई को इस हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए अभी नियामक से मंजूरी लेना बाकी है।
क्या है एसबीआई पेंशन फंड?
बता दें, एसबीआई पेंशन फंड एक पेंशन फंड मैनेजर के रूप में काम करता है। यह फंड राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) के तहत काम करता है।
यह फंड मैनेजर पेंशन कोष के मैनेजमेंट का काम करता है। वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो एसबीआई पेंशन फंड ने 53.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। साल 2023, 31 मार्च को एसबीआई पेंशन फंड का एयूएम (Assets Under Management) 3,39,006 करोड़ था।