Move to Jagran APP

SBI Wecare scheme: एसबीआई की इस स्कीम में निवेश का आखिरी मौका! 30 सितंबर है लास्ट डेट, मिलते हैं ये बेनिफिट्स

नियमित सावधि जमा (एफडी) के अलावा एसबीआई कुछ विशेष एफडी की भी पेशकश करता है। इन्हीं खास एफडी में से एक है वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वी केयर स्कीम। यह योजना 60 साल के उपर वाले सीनियर सिटीजन को 5 साल से 10 साल के बीच की अवधि पर उच्च ब्याज दर प्रदान करती है। पढ़िए क्या है निवेश करने की आखिरी तिथि।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 22 Sep 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
SBI Wecare scheme: वरिष्ठ नागरिक 50 बीपीएस प्रीमियम के अलावा 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के पास रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के अलावा कुछ स्पेशल एफडी की भी पेशकश करता है। इन्हीं स्पेशल एफडी में से एक SBI We Care स्कीम है जो सीनियर सिटीजन को टारगेट करता है।

क्या है इस एफडी में स्पेशल?

यह योजना 60 साल के उपर वाले सीनियर सिटीजन को 5 साल से 10 साल के बीच की अवधि पर उच्च ब्याज दर प्रदान करती है।

एसबीआई ने एफडी पर उच्च ब्याज की पेशकश करके वरिष्ठ नागरिकों की आय को सुरक्षित करने के लिए 2022 में "एसबीआई वेकेयर" विशेष एफडी योजना की शुरुआत की थी।

आज हम इस एफडी के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि इस एफडी में निवेश करने की आखिरी तिथि नजदीक आ रही है।

ये भी पढ़ें: Best Tax Saver FDs: टैक्स सेवर एफडी पर SBI से ज्यादा इंटरेस्ट दे रहे हैं ये बैंक, जानिए आपके लिए कौन-सा बेस्ट

कब है निवेश करने की आखिरी तिथि?

इस एफडी में निवेश करने की आखिरी तिथि 30 सितंबर 2023 है। यह योजना नई जमा और परिपक्व जमा के नवीनीकरण के लिए उपलब्ध है। इस योजना में केवल वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं।

कितना है ब्याज दर?

इस योजना के तहत, वरिष्ठ नागरिक अन्य अवधियों पर उन्हें दिए जाने वाले 50 बीपीएस प्रीमियम के अलावा 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।

इस प्रकार, एसबीआई वेकेयर को चुनने वाले वरिष्ठ नागरिक अन्य जमाकर्ताओं को दी जाने वाली एसबीआई एफडी ब्याज दर की तुलना में 100 बीपीएस अधिक ब्याज दर अर्जित करते हैं। इस एफडी पर एसबीआई 7.50 प्रतिशत का ब्याज देता है।

क्या हैं इस एफडी के बेनिफिट्स?

  • मासिक या त्रैमासिक अंतराल पर एफडी पर ब्याज भुगतान का लाभ उठा सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग, योनो ऐप और शाखा के माध्यम से इसका लाभ उठाया जा सकता है
  • इस एफडी पर आप लोन की भी सुविधा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: SBI के ग्राहकों के लिए बैंक ने शुरू की नई सर्विस, अब YONO ऐप के जरिए कर सकेंगे ये काम

कैसे करें निवेश?

इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच या इंटरनेट बैंकिंग या योनो ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। यह योजना नई जमा और परिपक्व जमा के नवीनीकरण पर उपलब्ध है।