SBI के ग्राहक हैं तो अब बिना ATM Card के निकलें कैश, जानिए क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
स्टेट ऑफ इंडिया के ग्राहकों अब बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। कई बार हमारे पास कैश नहीं होता है और कैश की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब इसका सॉल्यूशन निकल गया है। आप योनो ऐप के जरिये आसानी से बिना डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 28 Oct 2023 09:40 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत में यूपीआई के जरिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन आज भी कई कामों में डिजिटल पेमेंट की जगह कैश की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में कई बार लोगों के पास कैश न हो पाने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऑनलाइन पेमेंट के चलन होने के बाद लोग अपने साथ कैश लेकर नहीं चलते हैं।ऐसे में हम एटीएम से कैश तो आसानी से निकाल सकते हैं पर एटीएम कार्ड पास ना होने पर हमारी परेशानी और बढ़ जाती है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने योनो ऐप (YONO App) को यूपीआई (UPI) से जोड़ा है।
ऐसे में अब बिना क्रेडिट कार्ड के भी आसानी से एटीएम से कैश विड्रॉ किया जा सकता है। इस फीचर को इंटर पेएबल कार्डलेस कैश विथड्रावल (ICCW) कहा जाता है। यह फीचर सभी एटीएम पर मौजूद है। बैंक ने कहा कि इस नए फीचर से एटीएम कार्ड के क्लोनिंग से हो रहे धोखाधड़ी को रोका जा सकता है। आइए, जानते हैं कि आप बिना एटीएम कार्ड के कैसे कैश निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Credit Line On UPI: बैंक अकाउंट में है 0 बैलेंस ? फिर भी आसानी से कर सकते हैं UPI पेमेंट
डेबिट कार्ड के बिना कैसे निकाले एटीएम से कैश
- आपको सबसे पहले अपेन पोन में योनो ऐप को ओपन करना है।
- इसके बाज आपको ‘Cash Withdrawal’ सेक्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आप जितना कैश निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट दर्ज करें।
- इसके बाद अब आप अपने एटीएम को सेलेक्ट करें।
- अब एक QR कोड जनरेट होगा।
- आपको QR कोड को स्कैन करना है।
- QR कोड को स्कैन करने के बाद आप अपना यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन दर्ज करें।
- यूपीआई पिन को दर्ज करने के बाद आप जैसे ही सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। उसके बाद आपके अकाउंट से कैश डिस्पर्स हो जाएगा।