इतिहास के सबसे बड़ी एविएशन ऑर्डर पर बोले सिंधिया, कहा- मौजूदा सरकार में दोगुनी हुई एयरपोर्ट की संख्या
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उड्डयन क्षेत्र में लगाया गया प्रत्येक डॉलर वृद्धि के मामले में तिगुना साबित हो रहा है। सिंधिया ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में एयरपोर्ट हेलीपोर्ट और एयरोड्रोम की संख्या दोगुनी हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 20 Jun 2023 08:50 PM (IST)
नई दिल्ली,जेएनएन: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयरलाइन इंडिगो की तरफ से विमान निर्माता कंपनी एयरबस को 500 विमानों के लिए दिया गया आर्डर नागर विमानन क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
सिंधिया ने कहा कि विमानन क्षेत्र में किए गए निवेश का कई गुना प्रभाव होता है और प्रत्येक डॉलर के निवेश का परिणाम विकास के मामले में तीन गुना से अधिक होता है। उन्होंने कहा कि उड्डयन क्षेत्र में मिलने वाला प्रत्येक प्रत्यक्ष रोजगार सेक्टर में 6.1 नई नौकरियां पैदा करता है।