Move to Jagran APP

SEBI ने फाइनेंशिएल इंफ्लुएंसर के विनियमन से जुड़े मानदंडों को दी मंजूरी

सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में इन जोखिमों को दूर करने के लिए इनफ्लुएंसरों के विनियमन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सेबी ने बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने निवेश और होल्डिंग कंपनियों (आइएचसी) की गैर-सूचीबद्धता के लिए एक ढांचा भी पेश किया। सेबी ने बोर्ड मीटिंग के नतीजों के खुलासे के लिए अतिरिक्त समय देने का भी सुझाव दिया है।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Thu, 27 Jun 2024 09:04 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 09:04 PM (IST)
SEBI ने इनफ्लुएंसरों के विनियमन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

पीटीआई, नई दिल्ली। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इंटरनेट मीडिया पर वित्तीय मामलों से संबंधित जानकारियां देने वाले फाइनेंशिएल इंफ्लुएंसर के विनियमन से संबंधित मानदंडों को गुरुवार को मंजूरी दे दी। यह कदम गैर-विनियमित फाइनेंशिएल इंफ्लुएंसर से जुड़े संभावित जोखिमों को लेकर बढ़ती चिंता के बीच उठाया गया है। आमतौर पर कमीशन-बेस्ड माडल पर काम करने वाले इस तरह के इंफ्लुएंसर लोगों को पक्षपातपूर्ण या भ्रामक सलाह भी दे सकते हैं।

हुए ये बड़े फैसले 

सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में इन जोखिमों को दूर करने के लिए इनफ्लुएंसरों के विनियमन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही मार्केट रेगुलेटर ने बार-बार खरीदे-बेचे जाने वाले शेयरों की गैर-सूचीबद्धता के लिए एक निश्चित मूल्य प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया।

यह भी पढे़ं- Hitachi Payment Services को RBI से मिली ऑनलाइन भुगतान की अनुमति, शुरू होंगी ये सर्विसेज

सेबी ने बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने निवेश और होल्डिंग कंपनियों (आइएचसी) की गैर-सूचीबद्धता के लिए एक ढांचा भी पेश किया। इसके अलावा, नियामक ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण शेयर बाजारों और अन्य बाजार बुनियादी ढांचा संस्थानों (एमआइआइ) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) पर वित्तीय जुर्माने को हटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

प्री-इश्यू विज्ञापन और प्राइस बैंड विज्ञापन संयोजित करने की सिफारिश

इसी के साथ बाजार नियामक ने सूचीबद्ध फर्मों के खिलाफ दावों से जुड़े मुकदमों या विवादों के खुलासे के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करने और कंपनियों को स्थायी आधार पर वर्चुअल या हाइब्रिड शेयरधारक बैठकें आयोजित करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा।

सेबी ने बोर्ड मीटिंग के नतीजों के खुलासे के लिए अतिरिक्त समय देने का भी सुझाव दिया है, जो कारोबारी घंटों के बाद समाप्त होत है। इसके अतिरिक्त, प्री-इश्यू विज्ञापन और प्राइस बैंड विज्ञापन को एक ही विज्ञापन के रूप में संयोजित करने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन घटी सोने की कीमत, चांदी का रहा ये हाल; जानिए लेटेस्ट प्राइस

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.