ट्रेडिंग के दिन ही सेटलमेंट की व्यवस्था, खाते में राशि ट्रांसफर करने पर काम कर रही सेबी
SEBI News सेबी की तरफ से एक दिन पहले घोषणा की गई है कि वह शेयर बाजार में ऐसी व्यवस्था लागू करने जा रही है जिससे शेयरों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी राशि तत्काल निवेशकों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। वैसे सेबी की यह योजना शुरुआत में सिर्फ यूपीआई के तहत ही यह व्यवस्था लागू करने की बात कही गई है
भारतीय शेयर बाजार के प्रति निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा
बाजार के जानकारों का कहना है कि इस कदम से भारतीय शेयर बाजार के प्रति निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा। भारत में अभी ट्रेडिंग के अगले दिन सेटलमेंट (राशि को खाते में हस्तांतरित करने की सुविधा) की व्यवस्था है जिसे “टी पल्स वन'' कहा जाता है। कारोबार के दिन ही निवेशक के खाते में पैसा जमा कराने की यह सुविधा लागू हो जाती है तो ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश होगा।भारत में जनवरी, 2023 ही लागू हुई यह व्यवस्था
तत्काल सेटलमेंट होने से निवेशकों को होगा लाभ
मास्टर कैप्टिल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि जनवरी, 2023 से लागू टी पल्स वन की व्यवस्था से ही शेयर बाजार के आम निवेशकों व म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों को काफी फायदा हुआ है। तत्काल सेटलमेंट होने से निवेशकों को ज्यादा तेजी से शेयरों की खरीद व बिक्री करने का मौका मिलेगा क्योंकि उन्हें दो दिनों तक पैसे के खाते में आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। म्यूचुअल फंड को फायदा यह होगा कि यहां भी निवेशकों का पैसा उसी दिन प्राप्त हो सकता है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए बहुत ही सकारात्मक कदम होगा। नंदा का यह भी कहना है कि इससे बाजार में जोखिम कम होगा।