SEBI ने लौटाए OYO के आईपीओ दस्तावेज, अपडेट के साथ रीफाइलिंग का आदेश
ट्रैवल-टेक फर्म Oyo ने 8430 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी को दस्तावेज दायर किए थे। इसके तहत फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल को लाया जा रहा है। वहीं SEBI ने इसके दस्तावेज को फिर से दायर करने का आदेश दिया है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ट्रैवल-टेक फर्म Oyo ने 2021 में ड्राफ्ट IPO के लिया अप्लाई किया था, जिसका फैसला अब जाकर आया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ओयो के ड्राफ्ट आईपीओ को रीफाइल करने का आदेश दिया है और ड्राफ्ट आईपीओ के दस्तावेज को लौटा दिया गया है।
सेबी की वेबसाइट पर मंगलवार को अपडेट के अनुसार, बाजार नियामक ने 30 दिसंबर, 2022 को कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को वापस कर दिया और ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड से कुछ अपडेट के साथ आईपीओ के ड्राफ्ट को फिर से फाइल करने के लिए कहा है।
IPO के लिए दस्तावेज हुए दायर
गौरतलब है कि OYO ने सितंबर 2021 में 8,430 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी को दस्तावेज दायर किए हैं। इसमें प्रस्तावित पेशकश में 7,000 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयरों और 1,430 करोड़ रुपये तक की बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल की पेशकश की जा रही है।
Oyo की बिक्री
कंपनी ने अपने DRHP के लिए एक परिशिष्ट दायर किया था जिसमें वित्तीय वर्ष 2023 की पहली छमाही के वित्तीय विवरण शामिल थे। इसने FY23 की पहली छमाही के लिए 63 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया गया है। वहीं, FY23 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 2,905 करोड़ रुपये हो गया। यहां ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी को एक साल पहले 280 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
सेबी को फाइलिंग से पता चला है कि परिचालन प्रदर्शन में सुधार के अलावा, कंपनी के पास 2,785 करोड़ रुपये का नकद कोष भी है।
(एजेंसी इनपुट करे साथ)
ये भी पढ़ें-
मैच्योरिटी से पहले तोड़नी है FD तो जान लें इन बैंकों के नियम, जरा-सी गलती से डूब जाएगी मेहनत की कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।