Senco Gold का IPO दूसरे दिन हुआ पूरा सब्सक्राइब, 1.12 करोड़ शेयरों के लिए मिली बोलियां
बाजार में इन दिनों निवेशकों ने विभिन्न कंपनियों के आईपीओ को जबदस्त प्रक्रिया दी है। इस बार गोल्ड और डायमंड जैसे बिजनेस में पिछले 50 साल से भी ज्यादा के वक्त से व्यापार कर रही सेंको गोल्ड के आईपीओ को रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी के आईपीओ को ऑफर के दूसरे दिन पूरा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 05 Jul 2023 01:49 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: पचास साल से भी ज्यादा के वक्त से गोल्ड और डायमंड के बिजनेस में शामिल सेन्को गोल्ड (Senco Gold) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) का आज दूसरा दिन है। कंपनी का आईपीओ आज बुधवार 5 जुलाई को पूरा सब्सक्राइब हो गया।
405 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के बीडिंग के दूसरे दिन इस इश्यू को रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है।
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
ज्वेलरी ब्रांड सेन्को गोल्ड लिमिटेड की आईपीओ को अब तक कुल मिलाकर 1.25 गुना सब्सक्राइब किया गया है, क्योंकि ऑफर पर 94.18 लाख शेयरों की तुलना में 1.12 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।5 जुलाई को सुबह 11:20 बजे तक आईपीओ को रिटेल श्रेणी में 1.98 गुना और एनआईआई श्रेणी में 1.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला तो वहीं योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) हिस्से को अभी तक कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है।
आईपीओ के डिटेल
कंपनी का आईपीओ कल यानी मंगलवार 4 जुलाई को खुला था और यह कल यानी गुरुवार 6 जुलाई तक खुला रहेगा। सेन्को गोल्ड के प्रोमोटर्स को इस आईपीओ के जरिए 405 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इस 405 करोड़ रुपये में से कंपनी ने पहले ही 21 एंकर निवेशकों से 121.50 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।