Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सेंसेक्स 0.15 फीसदी बढ़ते के साथ 27201 के स्तर पर और निफ्टी 8350 पर बंद

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35 अंक यानि 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27201 के स्तर पर बंद हुआ है।

By Manish NegiEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2016 04:22 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। आज बाजार में ज्यादातर समय सुस्ती ही छाई रही। यूरोपीय बाजारों में 3 दिन की गिरावट के बाद आज अच्छी उछाल दिखी और इससे घरेलू बाजारों में भी तेजी आई थी। इस तेजी में सेंसेक्स 120 अंकों तक उछला था, तो निफ्टी 8360 के ऊपर निकल गया था। हालांकि घरेलू बाजार दिन के ऊपरी स्तरों के आसपास टिक नहीं पाए। अंत में घरेलू बाजार सपाट होकर ही बंद हुए हैं। सेंसेक्स 0.15 फीसदी तक बढ़ा है, तो निफ्टी 8350 के आसपास ही अटक गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती ही देखने को मिली है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर 14100 के आसपास बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 12000 के आसपास बंद हुआ है। दिन के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़ा था।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35 अंक यानि 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27201 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक बढ़कर 8338 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

आईटी, मीडिया, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.8 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, लेकिन बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 18085 के स्तर पर बंद हुआ है। एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी तक बढ़ा है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टीसीएस, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया और इंफोसिस 4.8-1.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि ल्यूपिन, हिंडाल्को, एचयूएल, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयर 6.25-1.75 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में हैवेल्स इंडिया, भारत फोर्ज, आईडीबीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट और जिंदल स्टील 3.5-2.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जेबीएफ इंडस्ट्रीज, मोनेट इस्पात, मंधाना इंडस्ट्रीज, स्वान एनर्जी और स्वराज इंजिन्स 5.75-4.75 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 27,200 के नीचेे पहुंचा