Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 27,200 के नीचेे पहुंचा

सोमवार की उछाल के बाद मंगलवार को बाजार में मंदी दिखी और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ

By Atul GuptaEdited By: Updated: Tue, 05 Jul 2016 04:17 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी के बाद मंगलवार को गिरावट देखी गई। मंगलवार को गिरावट के साथ खुलने वाला सेंसेक्स 111.89 अंक गिरकर 27,166.87 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी 8320 अंकों तक गोता लगाया।

हालांकि मिडकैप शेयरों का जलवा बरकरार है, तो स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी सुस्ती दिखी है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर 14125 के आसपास बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 12000 के आसपास ही बंद हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 112 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 27187 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 8336 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं इससे पहले शुरूआती कारोबार में मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में नजर आ रही बिकवाली से सेंसेक्स में करीब 28 अंकों की गिरावट नजर देखी गई जबकि निफ्टी भी कमजोर नजर आया।

दूसरी तरफ करेंसी मार्केट से राहत की खबर आ रही है। डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में सुधार दखने को मिल रहा है। फिलहाल एक डॉलर के बदले रूपये की कीमत 67.35 के स्तर पर पहुंच गई है।

पढ़ें- ब्रेक्जिट के भूकंप से उबर रही दलाल स्ट्रीट, सेंसेक्स 122 अंक चढ़ा