Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2023 में सेंसेक्स ने दिया 18.73 प्रतिशत रिटर्न, पूरे वर्ष के दौरान 20 प्रतिशत बढ़ा एनएसई का निफ्टी

बीते एक वर्ष के दौरान बीएसई के निवेशकों की पूंजी में 81.90 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति का कहना है कि इस वर्ष भारतीय इक्विटी बाजारों ने लचीलेपन का प्रदर्शन किया है। साथ ही व्यापक उभरते बाजारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में से एक बाजार के रूप में उभरे हैं।

By Agency Edited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 29 Dec 2023 09:25 PM (IST)
Hero Image
2023 में सेंसेक्स ने 18.73 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। कैलेंडर वर्ष 2023 भारतीय इक्विटी बाजारों के लिए काफी अच्छा रहा है। इस वर्ष बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स ने निवेशकों को 18.73 प्रतिशत का अच्छा रिटर्न दिया है। इस अवधि में सेंसेक्स में 11,399.52 अंक की वृद्धि रही है। इसी तरह से एनएसई के मानक सूचकांक निफ्टी ने पूरे 2023 के दौरान 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और इसमें 3,626.1 अंक की वृद्धि रही है।

खुदरा निवेशकों के लिए अच्छा रहा 2023

बीते एक वर्ष के दौरान बीएसई के निवेशकों की पूंजी में 81.90 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति का कहना है कि इस वर्ष भारतीय इक्विटी बाजारों ने लचीलेपन का प्रदर्शन किया है। साथ ही व्यापक उभरते बाजारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में से एक बाजार के रूप में उभरे हैं।

यह भी पढ़ें- नए साल से पहले सरकार का तोहफा, सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बढ़ाई ब्याज दरें

न्याति के अनुसार, 2023 न केवल भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक अच्छा वर्ष रहा है, बल्कि खुदरा निवेशकों के लिए भी यह काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि खुदरा निवेशक अब गिरावट के दौरान में घबराने वाले नहीं हैं। वे आत्मविश्वास से अपने निवेश को बरकरार रख रहे हैं और भारत की आर्थिक उन्नति की लहर पर सवार होने के लिए तैयार हैं।

ये रहे बाजार में तेजी के कारण

न्याति के अनुसार, इस वर्ष बाजार में तेजी के कई कारक रहे हैं। इसमें हालिया चुनावों से राजनीतिक स्थिरता का संकेत, 2024 में ब्याज दरों में कटौती की संभावना, ऊर्जा की कीमतों में बहुत जरूरी गिरावट और विदेशी निवेशकों की वापसी प्रमुख हैं।

विदेशी निवेश की बदौलत लार्जकैप सूचकांक इस वर्ष नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं। सेंसेक्स इस वर्ष 20 मार्च को गिरकर 57,084.91 के 52 सप्ताह के निचले स्तर तक पहुंचा था, जबकि 28 दिसंबर को यह 72,484.34 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था।

यह भी पढ़ें- बदसलूकी पर उतर आई HDFC Bank की Loan Recovery Agent, समय से किस्त न भरने पर बाप-दादा को अपशब्द कहने का दावा