Share Market 24 Aug: सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 16600 के पार हुआ बंद
Bajaj Finserv was the top gainer 30 शेयरों वाला सूचकांक 403.19 अंक 0.73 फीसद बढ़कर 55958.98 के अपने लाइफटाइम पीक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 128.15 अंक 0.78 फीसद बढ़कर 16624.60 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
By NiteshEdited By: Updated: Tue, 24 Aug 2021 04:24 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स मंगलवार को 403 अंक की तेजी के साथ एक नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। बाजार के बढ़त में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 30 शेयरों वाला सूचकांक 403.19 अंक 0.73 फीसद बढ़कर 55,958.98 के अपने लाइफटाइम पीक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 128.15 अंक 0.78 फीसद बढ़कर 16,624.60 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
बजाज फिनसर्व सेंसेक्स में लगभग 8 फीसद की बढ़त के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। दूसरी ओर, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एचडीएफसी और एचसीएल टेक पिछड़ गए।आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 148.74 अंक की बढ़त के साथ 55704.53 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.30 अंकों की बढ़त के साथ 16553.80 के स्तर पर खुला।
सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 226.47 अंकों की तेजी के साथ 55,555.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45.95 अंकों की बढ़त के साथ 16,496.45 के स्तर पर बंद हुआ था।रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ
घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी से मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 74.19 पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी बाजारों में मजबूत डॉलर और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। यह अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.19 पर बंद हुआ, जो 74.22 के अपने पिछले बंद के मुकाबले 3 पैसे की वृद्धि दर्ज करता है।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.34 फीसद बढ़कर 69.67 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे।