भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 656 अंक टूटा, निफ्टी 18000 के नीचे आया
आईटी बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में भारी गिरावट के कारण बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक फीसद की गिरावट आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 656.04 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60098.82 पर बंद हुआ।
By NiteshEdited By: Updated: Wed, 19 Jan 2022 05:10 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में भारी गिरावट के कारण बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक फीसद की गिरावट आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 656.04 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,098.82 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 174.65 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,938.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस में सबसे ज्यादा 2.85 फीसद की गिरावट आई। अन्य आईटी शेयरों में टीसीएस 1.87 फीसद, विप्रो 1.52 फीसद और एचसीएल टेक 1.70 फीसद गिरे। एशियन पेंट्स में 2.71 फीसद, एचयूएल में 2.41 फीसद, बजाज फाइनेंस में 2.07 फीसद और कोटक बैंक में 1.86 फीसद की गिरावट आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ खुला। लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह पाया और कुछ देर के लिये सेंसेक्स 60,000 के नीचे तक चला गया। अंत में यह 656.04 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,098.82 अंक पर बंद हुआ। सात जनवरी के बाद सेंसेक्स का यह निचला स्तर है।बीएसई मिडकैप 0.34 प्रतिशत नीचे आया जकि स्मॉलकैप (छोटी कंपनियों के शेयरों का सूचकांक) लगभग स्थिर रहा। बीएसई में कुल 3,495 शेयरों में 1,827 में गिरावट जबकि 1,579 लाभ में रहे। 89 के भाव अपरिवर्तित रहे।
जियोजीत फाइनेंशयिल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर जोखिम लेने की क्षमता प्रभावित हुई है। इसका कारण मुद्रास्फीति में वृद्धि से बांड प्रतिफल बढ़ना है। इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव और तेल कीमतों में तेजी से भी निवेशकों का भरोसा प्रभावित हुआ है। इसके साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की मुनाफा वसूली के कारण घरेलू बाजार लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहे।’’शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,254.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की करीब तीन प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.8 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.3 प्रतिशत नीचे रहा। जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 74.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।