Move to Jagran APP

शुरुआती कारोबार मे सेंसेक्स में मामूली बढ़त

वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुख के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों की लिवाली से देश के शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले। 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 35.03 अंक यानि 0.12 फीसद की बढ़़त के साथ 27,460.76 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स

By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Wed, 14 Jan 2015 10:40 AM (IST)

मुंबई। वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुख के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों की लिवाली से देश के शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 35.03 अंक यानि 0.12 फीसद की बढ़़त के साथ 27,460.76 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स कल 159.54 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 15.15 अंक यानि 0.18 फीसद बढ़कर 8,314.56 पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान आईटी, ऑटो, टेक, और पीएसयू सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

उधर, एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंसगेंग 0.32 फीसद की बढ़त के साथऔर जापान का निक्कई 1.09 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डॉओ जोंस कल 0.15 फीसद गिरकर बंद हुआ था।

पढ़ेंः भारत और अमेरिका के संबंधों में दिखी गर्मजोशी

किराया नहीं घटाएंगी एयरलाइंस

हवाई यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर