Reliance और TCS ने कराया निवेशकों का बड़ा फायदा, बाजार की तेजी में सबसे रहे आगे
Mcap of Top 10 Firms एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते बाजार की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से एक लाख करोड़ से अधिक बढ़ा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 11:48 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में पिछले हफ्ता निवेशकों के लिए काफी मुनाफे वाला रहा। इस दौरान देश की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में संयुक्त रूप 1,01,043 करोड़ का इजाफा हुआ है, इसमें सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को हुआ है।
पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 764 अंक या 1.33 प्रतिशत चढ़कर 58,192 अंक पर बंद हुआ। बाजार में तेजी की बड़ी वजह पिछले हफ्ते वैश्विक बाजारों का मजबूत होना माना जा रहा है। बता दें, बीते बुधवार को बाजार दशहरा के छुट्टी के कारण बंद रहा था।
इन कंपनियों का बढ़ा मूल्यांकन
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 37,581 करोड़ रुपये बढ़कर 16,46,182 करोड़ रुपये हो गया है। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 22,082 करोड़ रुपये बढ़कर 11,21,480 करोड़ रुपये हो गया है। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर 1,01,043 में से 59,663 करोड़ रुपये जोड़े हैं।
इसके अलावा इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 16,263 करोड़ रुपये बढ़कर 6,10,871 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई का बाजार मूल्यांकन 13,433 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,589 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 6,733 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,810 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,623 करोड़ रुपये बढ़कर 7,96,894 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 326 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,563 करोड़ रुपये पहुंच गया है।