Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Reliance और TCS ने कराया निवेशकों का बड़ा फायदा, बाजार की तेजी में सबसे रहे आगे

Mcap of Top 10 Firms एक्सचेंज की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते बाजार की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से एक लाख करोड़ से अधिक बढ़ा है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 11:48 AM (IST)
Hero Image
Seven of top 10 firms add Rs 1 lakh cr in mcap RIL TCS biggest gainers

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में पिछले हफ्ता निवेशकों के लिए काफी मुनाफे वाला रहा। इस दौरान देश की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में संयुक्त रूप 1,01,043 करोड़ का इजाफा हुआ है, इसमें सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को हुआ है।

पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 764 अंक या 1.33 प्रतिशत चढ़कर 58,192 अंक पर बंद हुआ। बाजार में तेजी की बड़ी वजह पिछले हफ्ते वैश्विक बाजारों का मजबूत होना माना जा रहा है। बता दें, बीते बुधवार को बाजार दशहरा के छुट्टी के कारण बंद रहा था।

इन कंपनियों का बढ़ा मूल्यांकन

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 37,581 करोड़ रुपये बढ़कर 16,46,182 करोड़ रुपये हो गया है। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 22,082 करोड़ रुपये बढ़कर 11,21,480 करोड़ रुपये हो गया है। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर 1,01,043 में से 59,663 करोड़ रुपये जोड़े हैं।

इसके अलावा इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 16,263 करोड़ रुपये बढ़कर 6,10,871 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई का बाजार मूल्यांकन 13,433 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,589 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 6,733 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,810 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन  4,623 करोड़ रुपये बढ़कर 7,96,894 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 326 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,563 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

इन कंपनियों का मूल्यांकन गिरा

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 23,025 करोड़ रुपये गिरकर 6,10,623 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 3,532 करोड़ रुपये गिरकर 4,41,386 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्यांकन 624 करोड़ रुपये गिरकर 4,73,316 करोड़ रुपये हो गया है।

देश की टॉप 10 कंपनियां

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी लिमिटेड का नाम आता है।

ये भी पढ़ें-

Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन, एथेरियम लाल रंग में, जानिए बाकी करेंसी का क्या है हाल

Train Cancelled Today: रेल यात्री ध्यान दें, गरीब रथ, हमसफर और जनशताब्दी समेत आज कैंसिल हो गई हैं ये ट्रेनें

जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8 "