Move to Jagran APP

नोटबंदी के बाद पुराने नोटों की गिनती अब तक जारी, लगेंगे कुछ और महीने: शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास ने एडीबी के 50वीं वार्षिक बैठक में कहा कि कितने पुराने नोट बैंकों में जमा कराए गए, इसकी गिनती करने में कुछ और महीने लगेंगे

By Surbhi JainEdited By: Updated: Fri, 05 May 2017 10:54 AM (IST)
Hero Image
नोटबंदी के बाद पुराने नोटों की गिनती अब तक जारी, लगेंगे कुछ और महीने: शक्तिकांत दास

नई दिल्ली (जेएनएन)। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के कुल कितने पुराने नोट बैंकों में जमा कराए गए, इसकी गिनती करने में कुछ और महीने लगेंगे। आर्थिक सचिव शक्तिकांत दास ने एक साक्षात्कार में यह बात कही। दास के मुताबिक रिजर्व बैंक इन पुराने नोटों को पूरी तरह सत्यापित करने में जुटा है। केंद्रीय बैंक ने गिनती के लिए काउंटिंग मशीनें लगा रखी हैं।

क्या कहा शक्तिकांत दास ने
शक्तिकांत दास ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि अगले कुछ महीनों में नोट गिनती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक की नोट गिनने की क्षमता सामान्य स्थिति में है। लेकिन, देश में नोटबंदी लागू होने के बाद प्रचलन में रहे 86 फीसद नोट गिनने की जरूरत आ पड़ी है।

दास ने यह भी कहा कि नोट गिनने की क्षमता की कुछ सीमाएं हैं, इसलिए हमें इसमें समय लग रहा है। मैं फिलहाल इसके लिए कोई निश्चित समय नहीं बता सकता। हम केवल केंद्रीय बैंक की ओर से इस प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार कर सकते हैं। आपको बता दें कि शक्तिकांत दास जापान में आयोजित एशियन डेवलपमेंट बैंक के 50वीं वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने गए हुए हैं।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि वित्तह मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के साथ चर्चा के बाद ऐसे क्षेत्रों की भी पहचान की है जहां नोटों की दो बार गिनती हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंपकि करेंसी को बैंक ब्रांच से उसके रीजनल ऑफि‍स भेजा गया और फि‍र वहां से इसे करेंसी चेस्टज और फि‍र आरबीआई के पास भेजा गया।

नोटों के फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए इनकी गिनती जरूरी
उन्होंकने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि प्राप्ती हुए नोटों के फिजिकल वैरिफिकेशन के लिए इनकी गिनती की जानी चाहिए। नोटों की गिनती एक बहुत बड़ा काम था। दास ने यह भी बताया कि रिजर्व बैंक ने अपनी सभी काउंटिंग मशीनों को इस काम में लगाया है। मौजूदा समय में आरबीआई के कर्मचारी ओवरटाइम भी कर रहे हैं। आरबीआई गिनती प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ाने के लिए अतिरिक्त। काउंटिंग मशीन प्राप्त करने की संभावना भी तलाश रहा है।

यह भी पढ़ें: 2017 की चौथी तिमाही में 5.5 से 6 फीसद रह सकती है खुदरा मुद्रास्फीति: नोमुरा