Move to Jagran APP

Share Market Holiday: चुनाव का शेयर बाजार पर पड़ा असर, इस दिन नहीं होगा कारोबार, BSE-NSE ने किया एलान

NSE BSE Holidays 2024 देश में चुनावी बिगुल बज गया है। इस महीने 19 मार्च से लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होगी। आर्थिक राजधानी मुंबई में 20 मई 2024 को मतदान होंगे। चुनावी मतदान को ध्यान में रखते हुए बीएसई और एनएसई ने 20 मई को ट्रेडिंग बंद करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि 20 मई 2024 को शेयर बाजार बंद रहेगा।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 09 Apr 2024 11:10 AM (IST)
Hero Image
Share Market Holiday: चुनाव का शेयर बाजार पर पड़ा असर
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Stock Market Holiday List: देश में 19 अप्रैल 2024 से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार 7 चरणों में मतदान होगा।

देश में चुनावी माहौल को देखते हुए शेयर मार्केट के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई ने भी छुट्टियों की घोषणा की है। 20 मई 2024 को मुंबई में मतदान होंगे। ऐसे में आम चुनाव के लिए मतदान के कारण 20 मई 2024 को शेयर बाजार बंद रहेगा।

इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और एसएलबी (सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग) सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।

इस दिन भी बंद रहेगा शेयर बाजार

ईद-उल-फितर (ईद) के मौके पर 11 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद रहेगा। इसका 17 अप्रैल 2024 को भी राम नवमी के अवसर पर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा।

इसके अलावा 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card से भी होगी पेमेंट, AEPS में मिलती है डिजिटल पेमेंट की सुविधा; ऐसा उठाएं लाभ

यहां चेक करें शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट

अगर आप भी शेयर मार्केट हॉलिडे लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो आप बीएसई की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक (https://www.bseindia.com/static/markets/marketinfo/listholi.aspx/) पर क्लिक करके भी बीएसई हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।

आज कैसा है बाजार

खबर लिखते वक्त सेंसेक्स 0.42 फीसदी तेजी के साथ 75,054.32 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 75.35 अंक या 0.33% की बढ़त के साथ 22,741.65 अंक पर कारोबार कर रहा है।

दोनों प्रमुख सूचकांक ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज पहली बार सेंसेक्स 75,000 और निफ्टी 22,700 के पार पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- SBI Sarvottam FD: डबल फायदा देती है एसबीआई की ये स्कीम, 2 साल में निवेशक हो जाएंगे मालामाल