Share Market Investment: Penny Stock में निवेश से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान, हो सकता है निवेशकों को नुकसान
Share Market Investment आज कल शेयर बाजार में हर कोई निवेश करते हैं। शेयर बाजार में निवेश करने की प्रक्रिया काफी आसान है। शेयर बाजार में निवेश करते समयम हमारे पास कई ऑप्शन है। हम लार्जकैप मिडकैप स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड के अलावा पेनी स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि पेनी स्टॉक में निवेश के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 05 Feb 2024 07:56 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भले ही शेयर बाजार (Stock Market) काफी रिस्क भरा होता है पर इसमें सही से निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न का लाभ भी मिलता है। शेयर बाजार में निवेश के कई ऑप्शन जैसे लार्जकैप (Large-Cap), मिडकैप (Mid-Cap), स्मॉलकैप (Small-Cap), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) और पेनी स्टॉक है।
कई निवेशकों को पेनी स्टॉक (Penny Stock) में निवेश करना पसंद करते हैं।यह भी पढ़ें- Share Market में निवेशक कैसे कमाते हैं मुनाफा, जानें कैसे काम करता है शेयर बाजार
पेनी स्टॉक क्या है
शेयर बाजार में निवेश के लिए कुछ शेयर ऐसे भी है जिसकी वैल्यू 10 रुपये से भी कम होती है। इसे स्टॉक मार्केट की भाषा में पेनी स्टॉक कहा जाता है। हालांकि, पेनी स्टॉक की कोई तय परिभाषा नहीं है।अगर आप शेयर बाजार में एक बड़ी राशि नहीं लगाना चाहते हैं तो आप पेनी स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। वैसे बता दें कि पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी रिस्कफुल हो सकता है। दरअसल, बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। ऐसे में अगर शेयर बाजार के निवेशक राजा बन सकते हैं तो वह रंक भी बन सकते हैं।
अगर आप भी पेनी स्टॉक में निवेश का सोच रहे हैं तो आपको काफी सजगता से इसमें निवेश करना चाहिए। आपको रिसर्च के बाज ही निवेश करना चाहिए।अगर आप सोच समझकर निवेश नहीं करते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, पेनी स्टॉक की प्राइस वैल्यू कम होती है तो आप अपने हिसाब से इसमें निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Stock Market में निवेश का बना रहे हैं प्लान? हो न जाए आपका नुकसान, ब्रोकर कभी नहीं बताते ये जरूरी बातें
पेनी स्टॉक में निवेश के समय इन बातों का रखें ध्यान
- आपको कभी भी अपर या लोअर पेनी स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहिए। दरअसल, अगर आप इन स्टॉक में निवेश करते हैं तो इसे बेचना मुश्किल हो सकता है।
- कभी भी पेनी स्टॉक का प्राइस देखकर उसमें निवेश नहीं करना चाहिए। कई निवेशक सस्ता शेयर समझकर उसमें निवेश कर देते हैं। इसमें नुकसान होने की संभावना होती है। ऐसे में आप उस पेनी स्टॉक में निवेश करें जिसमें ज्यादा रिटर्न मिलने की गुंजाइश हो।
- पेनी स्टॉक में ट्रेडिंग करते समय आपको कभी भी लालच में नहीं पड़ना चाहिए। अगर आपने किसी स्टॉक में निवेश किया है और जितना फायदा की उम्मीद की है उतनी मिल रही है तो आपको डील कर लेना चाहिए। अगर आप ज्यादा फायदा की उम्मीद करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
- कोई भी पेनी स्टॉक में निवेश से पहले कंपनी के फाइनेंशियल डिटेल्स और कंपनी के बारे में जान लें। कंपनी अच्छी लगे तो उसके बाद ही उसमें निवेश करें।
- पेनी स्टॉक में निवेश करते समय आप एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं।