Share Market Listing: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन इस कंपनी ने ली शेयर बाजार में एंट्री, इतनी कीमत पर हुई स्टॉक की लिस्टिंग
Share Market Today वर्ष 2023 में शेयर बाजार में कई कंपनी के स्टॉक लिस्ट हुए हैं। आज भी शेयर बाजार में Innova Captab के स्टॉक सूचीबद्ध हुए हैं। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। कंपनी के शेयर 2 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई। कंपनी का स्टॉक 448 रुपये का निर्गम मूल्य की 2 फीसदी की तेजी के साथ लिस्ट हुई है।
एजेंसी, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में इनोवा कैपटैब लिमिटेड (Innova Captab) के स्टॉक की लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर ने आज धीमी शुरुआत की, इसके बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिली थी। बीएसई पर कंपनी के शेयर 448 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 2 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर इश्यू प्राइस से 1.80 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए स्टॉक ने 456.10 रुपये पर शुरुआत की पर बाद में यह 16.29 फीसदी उछलकर 521 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 0.91 प्रतिशत बढ़कर 452.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद में कंपनी के शेयर 16.07 फीसदी चढ़कर 520 रुपये पर पहुंच गए।
आज सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,880.99 करोड़ रुपये था।