Share Market: शुरुआती कारोबार में चल रही गिरावट, निफ्टी 11,950 अंकों से नीचे खुला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 23.72 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 39974.18 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (एनएसई) 11950 अंकों से नीचे खुला।
By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Wed, 12 Jun 2019 10:08 AM (IST)
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला लेकिन फिर बाजार में गिरावट आ गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 23.72 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 39,974.18 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (एनएसई) 11,950 अंकों से नीचे खुला। आज शुरुआती कारोबार में रुपया सपाट रहा और डॉलर के मुकाबले 69.45 पर खुला।
खबर लिखते समय 9 बजकर 55 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 144.86 अंकों की गिरावट के साथ 39,805.60 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (एनएसई) 40.95 अकों की गिरावट के साथ 11,924.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
खबर लिखते समय 9 बजकर 55 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 144.86 अंकों की गिरावट के साथ 39,805.60 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (एनएसई) 40.95 अकों की गिरावट के साथ 11,924.65 अंकों पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
शेयर बाजार में जिन कंपनियों के शेयर गिर रहे थे उनमें येस बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ओएनजीसी और जी एंटरटेनमेंट शामिल रहे, जबकि टाटा स्टील, स्टरलाइट टेक, मदरसन सूमी, डीएचएफएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में वृद्धि दिखी।
वहीं मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे सत्र में तेजी दर्ज की गई थी। बीएसई का सेंसेक्स 165.94 अंक उछलकर 39,950.46 पर बंद हुआ था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.90 अंक उछलकर 11,965.60 पर बंद हुआ। मंगलवार को बैंकिंग शेयरों में भी खास तेजी दर्ज की गई थी। लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप