HDFC Bank, TCS समेत इन शेयरों कराया निवेशकों का फायदा, हिंदुस्तान यूनिलीवर में हुआ नुकसान
Share Market पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में टॉप 10 में से 9 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 2.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अभी भी देश की सबसे अधिक बाजार मूल्यांकन वाली कंपनी है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 03:14 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में पिछला हफ्ता निवेशकों के लिए मुनाफे वाला रहा। टॉप 10 में से नौ कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 2.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। इसमें सबसे अधिक फायदा एचडीएफसी बैंक और टीसीएस को हुआ है।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhXपिछले हफ्ते की बात करें, तो 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 844.68 अंक या 1.38 प्रतिशत बढ़कर 61,795 अंक पर बंद हुआ। बीते मंगलवार को गुरुनानक जयंती होने के कारण शेयर बाजार बंद था। वहीं, टॉप 10 में केवल एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का शेयर ही नुकसान में रहा।
किन कंपनियों को हुआ फायदा
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 63,462.58 करोड़ रुपये बढ़कर 8,97,980.25 करोड़ रुपये हो गया है। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 36,517.34 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 29,422.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,818.83 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 26,317.30 करोड़ रुपये बढ़कर 17,80,206.22 करोड़ रुपये हो गया है।इसके अलावा इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन में 23,626.96 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,60,650.10 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अदाणी एंटरप्राइजेज का बाजार मूल्यांकन 20,103.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,992.25 करोड़ रुपये हो गया है।देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 6,559.59 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,458.41 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 5,591.05 करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,773.28 करोड़ रुपये हो गया है।
बता दें, पिछले हफ्ते केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में ही गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,912.07 करोड़ रुपये गिरकर 5,88,220.17 करोड़ रुपये पर आ गया है।