M-Cap: इस हफ्ते भी बढ़ा टॉप-10 फर्म का वैल्यूएशन, टॉप गेनर में रहा Bharti Airtel
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि इस उतार-चढ़ाव के बीच बाजार ने नए ऑल-टाइम हाई को टच कर लिया था। इसके अलावा बाजार के टॉप-10 फर्म में से 9 के एम-कैप में बढ़ोतरी हुई। पिछले हफ्ते भारती एयरटेल के एम-कैप में शानदार तेजी देखने को मिली थी। आइए इस आर्टिकल में टॉप-10 फर्म की रैंकिंग के बारे में जानते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बाजार के दोनों सूचकांक ने अपने नए उच्चतम स्तर को टच कर लिया था। जी हां, पिछले हफ्ते पहली बार सेंसेक्स 83,000 अंक के पार पहुंचा था। बाजार में आई इस शानदार तेजी का असर मार्केट के टॉप-10 फर्म को हुआ है।
पिछले हफ्ते टॉप-10 फर्म में से 9 कंपनी ने संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 2,01,552.69 करोड़ रुपये जोड़े। अगर बात करें कि कि कंपनी के शेयर में शानदार तेजी आई तो इसमें Bharti Airtel है। पिछले हफ्ते टॉप-10 फर्म में से भारती एयरटेल टॉप गेनर रहा।
किस फर्म का कितना बढ़ा एम-कैप
- भारती एयरटेल का एम-कैप 54,282.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,30,490.20 करोड़ रुपये हो गया।
- आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 29,662.44 करोड़ रुपये बढ़कर 8,80,867.09 करोड़ रुपये हो गया।
- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के एम-कैप में 23,427.12 करोड़ रुपये जुड़े। अब कंपनी का बाजार पूंजीकरण16,36,189.63 करोड़ रुपये हो गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 22,438.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,358.33 करोड़ रुपये हो गया।
- देश के सबसे बड़े बैंक यानी एचडीएफसी बैंक का एमकैप 22,093.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,70,035.77 करोड़ रुपये हो गया।
- इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 17,480.49 करोड़ रुपये बढ़कर 8,07,299.55 करोड़ रुपये हो गया है।
- आईटीसी का एम-कैप15,194.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,42,531.82 करोड़ रुपये हो गया।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 9,878.19 करोड़ रुपये बढ़कर 19,92,160.61 करोड़ रुपये हो गया है।
- वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 7,095.07 करोड़ रुपये बढ़कर 7,05,535.20 करोड़ रुपये हो गया।
इन कंपनी के एम-कैप में आई गिरावट
इस हफ्ते भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एमकैप 3,004.38 करोड़ रुपये घटकर 6,54,004.76 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें: Bajaj Housing Finance IPO: शेयर मार्केट में कल होगी एंट्री, कितने फीसदी प्रीमियम के साथ हो सकती है लिस्टिंग
टॉप-10 फर्म की लिस्ट
टॉप-10 फर्म की लिस्ट में रिलायंस इंड्सट्रीज पहले पायदान पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और आईटीसी का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पति-पत्नी में किसे मिलेगा योजना का लाभ, कब आएगी 18वीं किस्त की राशि; पढ़ें डिटेल्स