Azad Engineering के स्टॉक इतने प्रीमियम के साथ शेयर मार्केट में हुई लिस्ट, Sachin Tendulkar ने भी किया है निवेश
शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनी के स्टॉक लिस्ट हो रह हैं। आज Azad Engineering Ltd के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हुई है। कंपनी के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है। आपको बता दें कि कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 28 Dec 2023 12:06 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग का सिलसिला अभी भी जारी है। आज शेयर मार्केट में आजाद इंजिनियरेंग लिमेटिड (Azad Engineering Ltd.) कंपनी के स्टॉक सूचीबद्ध हुई। कंपनी के शेयर से निवेशकों को लाभ हुआ है। आज कंपनी के शेयर 37 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ है। शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है।
आज कंपनी के शेयर ने 710 रुपये पर अपनी शुरुआत की, जो बीएसई पर निर्गम मूल्य से 35.49 प्रतिशत की तेजी को दर्शाता है। इसके बाद में यह 38.83 प्रतिशत बढ़कर 727.50 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर, स्टॉक 37.40 प्रतिशत ऊपर 720 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
आज सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,219.19 करोड़ रुपये रहा।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Ratan Tata: एक डांट ने बदल दी रतन टाटा की जिंदगी, जानिए कैसा रहा बिजनेस टाइकून का सफर
आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ
आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। आईपीओ के आखिरी दिन यानी पिछले हफ्ते शुक्रवार को 80.60 गुना अभिदान मिला है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 499 रुपये से 524 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने, कर्ज चुकाने और कंपनी की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करेगी।
आपको बता दें कि कंपनी में जनरल इलेक्ट्रिक, हनीवेल इंटरनेशनल इंक, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज, सीमेंस एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस और मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एसई शामिल हैं। आपको बता दें कि इस कंपनी में सचिन तेंदुलकर, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल जैसे कई सितारों ने निवेश किया है।यह भी पढ़ें- Year-ender 2023: Gold Vs Sensex किसने दिया निवेशकों को ज्यादा लाभ, पढ़िए पूरी डिटेल्स