शेयर बाजार में लिस्ट हुई Blue Jet Healthcare, निवेशकों को हुआ 10 फीसदी मुनाफा
Share Market Today शेयर बाजार में आज एक नई कंपनी ने अपनी एंट्री की है। आज फार्मास्युटिकल सामग्री निर्माता ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर 10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा का लाभ हो रहा है। (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 01 Nov 2023 11:55 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में फार्मास्युटिकल सामग्री निर्माता ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के स्टॉक लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर 346 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।
आज एनएसई पर कंपनी के शेयर 9.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 380 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। इसके बाद में यह 16.28 फीसदी उछलकर 402.35 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई पर स्टॉक ने 4 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 359.90 रुपये पर कारोबार शुरू किया। यह 14.40 प्रतिशत बढ़कर 395.85 रुपये पर पहुंच गया।
ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ
ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ को पिछथले हफ्ते शुक्रवार को सदस्यता के लिए बंद हो गया था। आखिरी दिन इस आईपीओ को 7.95 गुना अभिदान मिला। कंपनी ने 840.27 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 329-346 रुपये प्रति शेयर थी।ब्लू जेट हेल्थकेयर मुंबई में स्थित है। कंपनी "ब्लू जेट" ब्रांड नाम के तहत काम करती है। यह इनोवेटर फार्मास्युटिकल कंपनियों और बहुराष्ट्रीय जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनियों के लिए उत्पाद पेश कर रही है।