Share Market Today: IRDEA ने स्टॉक मार्केट में ली एंट्री, 56 प्रतिशत से ज्यादा के प्रीमियम पर हुई लिस्ट
आज शेयर बाजार में IREDA के शेयर लिस्ट हुए हैं। आईआरडीए के शेयरधारकों को आज मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर 56 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुई है। पिछले हफ्ते कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। आईआरडीए के शेयर 50 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 29 Nov 2023 10:55 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार को IREDA के शेयर मार्केट में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर पर काफी अच्छा रिस्पांस रहा है। आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 56 से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं।
कंपनी के स्टॉक 50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई है। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को निवेशकों के लिए खुला था और 23 नवंबर 2023 को बंद हो गया था। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये से 32 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 20 नवंबर को कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खुला था। अएंकर निवेशकों के जरिये कंपनी ने 643.26 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी ने आईपीओ में 40,31,64,706 फ्रेश इक्विटी और 26,87,76,471 इक्विटी ऑफर फॉर सेल के लिए पेश किया था।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार तीसरे दिन कंपनी का आईपीओ 9.80 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी ने अपना आईपीओ क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी, एनआईआई के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी रिजर्व किया है।